
आग की लपटों से धधक रहा लॉस एंजिल्स, अब तक 16 मौतें, एक लाख बेघर, 12 हजार आशियाने खाक... 10 बड़े अपडेट्स
AajTak
जंगल की आग लॉस एंजिल्स काउंटी के चार इलाकों में फैली है और जमकर तांडव मचा रही है. इसमें पैसिफिक पैलिसेड्स इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां अतिरिक्त 1,000 एकड़ तक आग फैल गई है, जिससे सैकड़ों घर जल गए हैं और लोगों को यहां से सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
लॉस एंजिल्स में जंगल की आग को तेज हवाओं ने और विनाशकारी बना दिया है. अधिकारियों ने रविवार को कहा कि आग में झुलसकर कम से कम 16 लोग मारे गए और 12,000 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, लेकिन तेज हवाएं उनके काम को मुश्किल बना रही हैं. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आज रात भर और सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के पहले कुछ दिनों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे आग के और फैलने की आशंका बढ़ गई है.
जंगल की आग लॉस एंजिल्स काउंटी के चार इलाकों में फैली है और जमकर तांडव मचा रही है. इसमें पैसिफिक पैलिसेड्स इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां अतिरिक्त 1,000 एकड़ तक आग फैल गई है, जिससे सैकड़ों घर जल गए हैं और लोगों को यहां से सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. ईटन और अन्य इलाके भी जंगल की आग का प्रकोप झेल रहे हैं. लॉस एंजिल्स काउंटी से 100,000 से अधिक निवासी विस्थापित हुए हैं.
BREAKING: A ‘firenado’ was just spotted near the 405 freeway in Los Angeles. pic.twitter.com/vQwM7wuyfr
लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर के 10 बड़े अपडेट
1. कैलिफोर्निया के फायर ऑफिसर टॉड हॉपकिंस के अनुसार, अकेले पैलिसेड्स की आग 22,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली है. आग में जलकर 426 घर और 5,000 से अधिक अन्य संरचनाओं नष्ट हो गई हैं.
2. पैलिसेड्स इलाके में आग के बवंडर का एक वीडियो वीडियो फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें आग की लपटों का एक भंवर आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है. इसे अंग्रेजी में फायर व्हर्ल्स या फायर डेविल्स (Fire whirls or Fire Devils) के रूप में भी जाना जाता है. फायरनाडो (Firenado) तब होता है जब आग से गर्म हवा और गैसें उठती हैं, जिससे एक घूमता हुआ खंभानुमा आकार बनता है, जो धुआं, मलबे और आग को हवा में ऊपर की ओर उठाता है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ जानते हैं कि ज्यादा महत्वाकांक्षा पाकिस्तान में जेल या फांसी पर चढ़ा देती है. पाकिस्तान पहले भारत के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाता रहा है. पर अब ऐसा नहीं कर रहा है. पाकिस्तान सरकार टार्गेट किलिंग को कभी गैंगवार, कभी आंतरिक संघर्ष तो कभी अनजान हमलावरों की करतूत बताकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है.

इजरायली हमलों में हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए, जिनमें गाजा के आंतरिक मंत्री, राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख शामिल हैं. इन हवाई हमलों में कम से कम 326 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास और अन्य फिलिस्तीनी गुटों ने इसे संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन बताते हुए विरोध प्रदर्शन की मांग की है.