Russia-Ukraine War: यूक्रेन युद्ध का 93वां दिन, 40 शहरों पर हमले, जानें ताजा हालात
AajTak
रूस और यूक्रेन के 3 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं. ये युद्ध बहुत ही गंभीर रूप लेता जा रहा है. यूक्रेन ने अपने ताजा बयान में दावा किया है कि रूस ने उसके पूर्व के 40 शहरों पर बड़े हमले करने शुरू कर दिए है. डोनबास के इलाके में भारी बमबारी हो रही है. यूक्रेन के मुताबिक, डोनबास के इलाके में इतनी भारी बमबारी हो रही है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इन सबसे पश्चिमी देशों की चिंता और बढ़ गई है क्योंकि यूक्रेन ने रूस पर गेंहू के निर्यात पर भी पाबंदी लगाने का आरोप लगाया गया है.
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में सभी चार आरोपियों को जमानत नहीं दी है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी. ब्रिटिश कोलंबिया की एक अदालत ने अपने आदेश में चारों आरोपियों को जरूरी हिरासत में रखने का आदेश दिया था. कोर्ट का कहना है कि मुकदमा शुरू होने तक सभी आरोपी हिरासत में रहेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.