![Russia के जिस S-400 Missile Defence System से पूरी दुनिया खौफ खाती है, वो जल्द बढ़ाएगा India की ताकत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/21/828703-s-400.jpg)
Russia के जिस S-400 Missile Defence System से पूरी दुनिया खौफ खाती है, वो जल्द बढ़ाएगा India की ताकत
Zee News
चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) के लिए बुरी खबर है. भारत (India) के रक्षा बेड़े में जल्द ही रूस की अत्याधुनिक S-400 मिसाइल प्रणाली (S-400 Missile System) शामिल होने वाली है. S-400 की पहली खेप रूस (Russia) से इस साल अक्टूबर-दिसंबर में मिल जाएगी.
मॉस्को: चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) के लिए बुरी खबर है. भारत (India) के रक्षा बेड़े में जल्द ही रूस की अत्याधुनिक S-400 मिसाइल प्रणाली (S-400 Missile System) शामिल होने वाली है. S-400 की पहली खेप रूस (Russia) से इस साल अक्टूबर-दिसंबर में मिल जाएगी. सतह से हवा में लंबी दूरी तक मार करने वाले इस डिफेंस सिस्टम से पूरी दुनिया खौफ खाती है, अब जब यह प्रणाली भारत को मिलने जा रही है, तो चीन और पाकिस्तान की धड़कनें तेज होना लाजमी है. रूस के सरकारी शस्त्र निर्यातक रोसोबोरोनएक्पोर्ट (Rosoboronexport) के सीईओ अलेक्जेंडर मिखेयेव (Alexander Mikheyev) ने इंटरफेक्स समाचार एजेंसी को बताया कि सब कुछ समय के अनुसार चल रहा है और विमान भेदी S-400 मिसाइल प्रणालियों की पहली खेप इस साल अक्टूबर-दिसंबर में भारत को मिल जाएगी. S-400 रूस की सबसे उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली है, जो यह 400 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन के विमानों, मिसाइलों और यहां तक कि ड्रोन को भी नष्ट कर सकती है.More Related News