Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal: रणजी में फिर नहीं दिखा रोहित शर्मा का रौब, यशस्वी जायसवाल भी सस्ते में निपटे, 'जम्मू एक्सप्रेस' का कहर
AajTak
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल रणजी मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए. दूसरी पारी में ये दोनों धुरंधर तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक का शिकार बने. युद्धवीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते दिखेंगे.
Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal In Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 23 जनवरी (गुरुवार) से कई मुकाबले शुरू हुए हैं. इस दौरान सबकी निगाहें भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर थीं, जो मुंबई की ओर से लगभग 9 साल और 3 महीने बाद रणजी मुकाबला खेलने उतरे. हालांकि रोहित हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे इस मुकाबले के दौरान दोनों ही पारियों में नाकाम रहे.
रोहित ही नहीं... यशस्वी ने भी किया निराश
रोहित शर्मा दूसरी पारी में तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट रीजन में आबिद मुश्ताक के हाथों लपके गए. रोहित ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रोहित जब एक रन पर थे, तो उमर नजीर मीर ने अपनी ही गेंद पर इस दिग्गज बल्लेबाज का कैच टपका दिया था. हालांकि रोहित इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके.
युद्धवीर सिंह चरक ने इसके बाद दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी चलता कर दिया. यशस्वी ने 51 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. 27 साल के युद्धवीर दाएं हाथ के मीडियम पेस बॉलर हैं और उनका जन्म जम्मू में हुआ था. युद्धवीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते दिखेंगे. राजस्थान ने उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 35 लाख रुपये की कीमत में अपनी टीम से जोड़ा था.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पहली पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. पहली इनिंग्स में रोहित तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर की गेंद पर विपक्षी कप्तान पारस डोगरा के हाथों लपके गए थे. रोहित ने 19 गेंदों का सामना किया था और उनके बल्ले से तीन रन निकले थे. उधर यशस्वी जायसवाल को फास्ट बॉलर आकिब नबी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था. यशस्वी ने आठ गेंदों का सामना किया था और चार रन बनाए थे.
बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 120 रन बनाए थे. मुंबई की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर के बल्ले से 51 रन निकले. जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 206 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 86 रनों की लीड ली. इसके बाद मुंबई ने 86 रन पर ही 5 विकेट खो दिए. मुंबई की ओर से दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर (17) और शिवम दुबे (0) ने भी निराश किया.
Varun Chakavarthy, IND vs ENG T20I: वरुण चक्रवर्ती कोलकाता में 22 जनवरी को हुए पहले टी20 में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे, उन्होंने इस मैच में इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख दी. वरुण की खास बात यह है कि वह किसी भी पिच पर खेल रहे हों, उनकी गेंदें चौंकाती हैं. आइए बताते हैं आपको वरुण चक्रवर्ती के क्रिकेट करियर की कहानी...
IND Vs ENG Match Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाल मचा दिया है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है. मैच में इंग्लैंड ने 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही चेज कर लिया. इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे हैं.
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
India Jersey For Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा. मगर इससे पहले यह सवाल काफी घूम रहा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट बयान दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.