
Rohit Sharma Toss Record: ऐसी कैसी किस्मत? टॉस है की मानता नहीं... रोहित शर्मा ने बना डाला ये अनचाहा महारिकॉर्ड
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह भारतीय टीम लगातार 15वीं बार टॉस हारी. वहीं रोहित शर्मा लगातार 12 वीं बार टॉस हारे. इसके साथ ही रोहित ने ब्रायन लारा के एक अनचाहे कीर्तिमान की भी बराबरी कर डाली.
Most consecutive tosses lost by a captain in ODIs: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने उतरी है.
इस तरह भारतीय टीम की किस्मत टॉस के समय एकबार फिर नाकाम रही और 15वीं बार भारतीय टीम टॉस हार गई. वहीं रोहित शर्मा 12वीं बार वनडे में टॉस हारे, इस तरह वो टॉस हारने में संयुक्त रूप से ब्रायन लारा के बराबर पहुंच गए.
भारत ने 2023 क्रिकेट के फाइनल से लेकर अब तक लगातार 15 बार टॉस गंवाए हैं. जो वनडे इंटरनेशनल में किसी टीम का सबसे लंबा क्रम है. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भी रोहित एक बार फिर टॉस हारे.
भारतीय टीम ने इसी चैम्पियंस ट्रॉफी में नीदरलैंड्स को पछाड़ा था. नीदरलैंड्स ने मार्च 2011 और अगस्त 2013 के बीच 11 बार टॉस गंवाए. भारत ने आखिरी बार वनडे में टॉस न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जीता था. उसके बाद से लगातार भारतीय टीम टॉस हारी है. रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया 11 बार तो केएल राहुल की कप्तानी में 3 बार टॉस हारे हैं.
🚨 Toss News 🚨 New Zealand have elected to bat against #TeamIndia in the #ChampionsTrophy #Final! Updates ▶️ https://t.co/uCIvPtzs19#INDvNZ pic.twitter.com/pOpMWIZhpj
टॉस हारने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा... भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर कहा, 'हम यहां (दुबई) में काफी समय से हैं. अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है. इसमें बहुत बदलाव नहीं आया है. हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है. इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है. और अंत में यही मायने रखता है कि आप कितना अच्छा खेलना चाहते हैं.'

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?