![Rohit Sharma on Test Retirement: 'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं...', रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, बताया- सिडनी में क्यों बैठे बाहर?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67789861ae58c-rohit-sharma-040936662-16x9.jpg)
Rohit Sharma on Test Retirement: 'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं...', रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, बताया- सिडनी में क्यों बैठे बाहर?
AajTak
Rohit Sharma on Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर आखिर चुप्पी तोड़ी है. सिडनी टेस्ट में लंच के दौरान आज (4 जनवरी) उन्होंने इस बारे में विस्तार से इस बारे में बात की क्यों वह इस मुकाबले में नहीं खेले. वहीं उन्होंने टेस्ट रिटायरमेंट पर भी बात की.
Rohit Sharma on Test Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में बड़ा बयान दिया है. वहीं उन्होंने इस बात पर भी सफाई दी है कि उनका आने वाले दिनों को लेकर क्या प्लान होगा. रोहित ने वहीं यह भी बताया कि सिडनी में उन्होंने बाहर बैठने का फैसला क्यों किया. वहीं रोहित ने कहा कि वह फिलहाल क्रिकेट छोड़कर कही नहीं जा रहे हैं.
रोहित ने आज (4 जनवरी) को Star Sports पर बात करते हुए यह साफ कर दिया कि वह फिलहाल क्रिकेट छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं जल्द ही रिटायर नहीं होने वाला हूं. मैं सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा. अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे.'
हिटमैन ने कहा- मैंने इस टेस्ट से हटने का फैसला किया है, लेकिन मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. यह रिटायरमेंट या फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला नहीं है. माइक, पेन या लैपटॉप वाला कोई भी व्यक्ति क्या लिखता या बोलता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वे हमारे लिए कोई फैसला नहीं कर सकते, मैंने सिडनी आने के बाद हटने का फैसला किया...हां, रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप दो महीने या छह महीने बाद रन नहीं बना पाएंगे, मैं इतना परिपक्व हूं कि मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं.
इस दौरान रोहित ने यत बात साफ की कि सिडनी टेस्ट से हटने का फैसला उनका था, इस बारे में उन्होंने यहीं (सिडनी) आकर कोच (गौतम गंभीर) और चीफ सेलेक्टर (अजीत अगरकर) को जानकारी दी. इस बातचीत के दौरान उन्होंने जाते-जाते यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह कहीं भी नहीं जा रहे हैं. रोहित ने कहा-अरे भाई, मैं किधर भी नहीं जा रहा हूं.
रोहित ने बताया गंभीर और अगरकर से क्या बात हुई? सिडनी में आखिर रोहित क्यों बैठे बाहर, इस बारे में हिटैमन ने कहा- मेरे सेलेक्टर और हेड कोच से बात हुई. मैंने ही उनको बताया कि सिडनी का मुकाबला टीम के लिए बेहद अहम है. ऐसे में वह चाहते हैं कि फॉर्म वाले प्लेयर टीम में खेलें, रोहित ने कहा कि यह निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मैंने सोचा कि इनफॉर्म प्लेयर खेलें. रोहित ने इस दौरान यह बात भी स्पष्ट कर दी कि सिडनी में आकर ही मैंने इस बात पर फैसला किया कि मुझे यहां आकर खेलना नहीं खेलना है. क्योंकि न्यूईयर पर इस बारे में टीम को नहीं बताना चाहते हैं.
हिटमैन ने रिटायरमें पर बताया क्या होगा प्लान... रोहित ने इस बातचीत के दौरान बताया कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं कि 5 या 6 महीने बाद क्या होने वाला है रोहित ने कहा, 'बाहर लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब होगा और मुझे क्या निर्णय लेने होंगे.' मुझे अपने आप पर बिलीव है कि क्या करना है. कोई माइक लेकर या लैपटॉप लेकर बैठा है, वो ये चीजें डिसाइड नहीं कर सकता है. लेकिन रोहित के इस बयान से एक बात तो साफ है कि उन्होंने अपने रिटायरमेंट पर चल रहीं तमाम अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.