Rohit Sharma, IND vs ENG T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़कर रचा इतिहास... ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने, धोनी के इस क्लब में भी मिली एंट्री
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. रोहित ऐसे पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में 27 जून (गुरुवार) को भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ. दोनों टीम के बीच यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में था. इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ने जा रही है. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मैच 29 जून को ब्रिजटाउन में खेला जाना है.
रोहित ने फिफ्टी जड़कर रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. रोहित ऐसे पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए. रोहित ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. रोहित ने इस पारी के दौरान बतौर भारतीय कप्तान अपने 5000 रन पूरे कर लिए. रोहित ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय कप्तान हैं. रोहित से पहले विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली ही ये उपलब्धि हासिल कर पाए थे.
🚨 Milestone 🔓 5⃣0⃣0⃣0⃣ runs (and going strong) as #TeamIndia Captain in international cricket 💪 💪 Congratulations, Rohit Sharma! 👏 👏 Follow The Match ▶️ https://t.co/1vPO2Y5ALw#T20WorldCup | #INDvENG | @ImRo45 pic.twitter.com/ej3c6dkFy2
विराट कोहली इस सूची में शीर्ष पर हैं. कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान कुल 213 मैचों में 12883 रन बनाए. वहीं एमएस धोनी 11207 रनों के साथ इस भारतीय लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन (8095 रन) और सौरव गांगुली (7643 रन) का नंबर आता है.
बता दें कि रोहित शर्मा को साल 2021 में सीमित ओवर्स क्रिकेट में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. फिर जनवरी 2022 में विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के बाद उन्हें क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.