Rohit Sharma in World Cup 2023: विराट कोहली से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तोड़ देते हैं दुश्मनों की कमर, नहीं मानते तो देख लें आंकड़े
AajTak
भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी 8 मैच जीतकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन पर काबिज है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की हो या फिर बाद में बल्लेबाज की. हर मौके पर हर एक मैच दमदार अंदाज में जीता है. मगर रोहित शर्मा का प्रदर्शन सबसे अलग रहा है...
Rohit Sharma in World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती सभी 8 मैच जीत लिए हैं. उन्हें ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी और 9वां मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु में खेलना है. भारतीय टीम का पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री करना पहले ही तय हो गया है.
इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर बेहद शानदार रहा है. उसने अब तक पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों के एकतरफा अंदाज में हराया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से ही थोड़ी बहुत टक्कर मिली है.
भारत की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ने मचाया धमाल
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की हो या फिर बाद में बल्लेबाज की. हर मौके पर हर एक मैच दमदार अंदाज में जीता है. सभी भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों ने भी एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया है. मगर अब तक हुए सभी मैचों में देखा जाए तो विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की हालत खराब की है.
कोहली तो इस बार एक अलग ही रूप में दिख रहे हैं और चेज मास्टर का तमगा हासिल कर चुके हैं. मगर आज हम उस बल्लेबाज की बात करेंगे जो कोहली से पहले आकर दुश्मन यानी विपक्षी टीमों की कमर तोड़ देता है. यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि कप्तान रोहित ही हैं.
रोहित ने दी दमदार शुरुआत, तोड़ी गेंदबाजों की कमर
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.