Rohit Sharma: टी20 के बाद वनडे और टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा? रिटायरमेंट पर हिटमैन ने तोड़ी चुप्पी
AajTak
वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20I से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा 37 साल से ज्यादा के हो चुके हैं, ऐसे में वो अब कितने सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाते हैं ये सबसे बड़ा सवाल है. हालांकि रोहित ने साफ कर दिया है कि वो अभी रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं.
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. 29 जून को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित किया. भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इससे पहले उसने 2007 के सीजन में भी यह खिताब जीता था.
भारत की खिताबी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अब टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा के वनडे और टेस्ट करियर पर भी बात की जा रही है. रोहित शर्मा 37 साल से ज्यादा के हो चुके हैं, ऐसे में वो अब कितने सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाते हैं ये सबसे बड़ा सवाल है. रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे.
'मैं इतनी दूर तक नहीं...'
हालांकि अब रोहित ने साफ कर दिया है कि वो हाल-फिलहाल रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं और फैन्स उन्हें अभी खेलते हुए देखेंगे. रविवार को डलास में एक कार्यक्रम के दौरान रोहित से रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल पूछा गया था. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह ऐसे शख्स नहीं हैं जो बहुत आगे के बारे में सोचते हैं, लेकिन अभी भी उनमें बहुत कुछ बाकी है. रोहित ने कहा, 'मैंने अभी कहा. मैं इतनी दूर तक नहीं सोचता. इसलिए निश्चित से आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे.'
रोहित शर्मा ने तो भारत को 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया ही था. रोहित से कुछ देर पहले विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था, बाद में इस फॉर्मेट से संन्यास लेने वालों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा भी शमिल हुए थे.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.