
Rishabh Pant vs KL rahul CT 2025 : 'ऋषभ पंत अनलकी है...', चैम्पियंस ट्रॉफी में मौका क्यों नहीं मिला, इस दिग्गज कप्तान ने बताई बड़ी वजह
AajTak
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी फारुख इंजीनियर ने ऋषभ पंत को 'विध्वंसक' खिलाड़ी कहा, लेकिन उन्होंने उन्हें अनलकी भी माना क्योंकि कि केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भारत की टीम में कई ऑलराउंडर हैं. इस कारण उनकी जगह प्लेइंग 11 में नहीं बनी.
India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final: ऋषभ पंत चैम्पियंस ट्रॉफी में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे . कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने पंत की जगह केएल राहुल को तरजीह दी है. इसका चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को फायदा भी मिला, भारत के पूर्व कप्तान फारुख इंजीनियर पंत संग सहानुभूति दिखाई है. इंजीनियर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका न मिलने के कारण अनलकी मानते हैं.
इंजीनियर ने एक सम्मान समारोह के दौरान कहा- भारत के लिए यह बहुत अच्छी स्थिति है. राहुल ने कुछ खास गलत नहीं किया है. ऋषभ बहुत अच्छा बल्लेबाज है, वह विध्वंसक है, वह सिर्फ अनलकी है कि दोनों एक ही समय पर टीम में मौजूद हैं.
उन्होंने कहा- यह एक तर्क यह है कि ऋषभ को एक्स्ट्रा बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है, लेकिन भारत के पास कई ऑलराउंडर हैं. प्लेइंग इलेवन में कोई जगह नहीं है. भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ते देखना शानदार है और मुझे इस पर गर्व है.
पंत ने अपना आखिरी वनडे मैच अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वनडे सीरीज में पहले दो मैचों में 2 और 10 रन बनाने के बावजूद राहुल को मौका दिया गया. तीसरे वनडे में उन्होंने 40 रन बनाए.
दूसरी ओर बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल के लिए जगह बनाने के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने बांग्लादेश न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 41, 23 और नाबाद 42 रन बनाए. विराट कोहली के विकेट गंवाने के बाद सेमीफाइनल में रन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
ऋषभ पंत Vs केएल राहुल वनडे में केएल राहुल ने 84 वनडे मुकाबलों में 3009 रन 48.53 के एवरेज से बनाए हैं. उन्होंने 7 शतक भी जड़े हैं. इसके अलावा केएल राहुल ने 71 कैच और 8 स्टम्पिंग भी की हैं. दूसरी ओर ऋषभ पंत ने 27 वनडे मुकाबलों में महज 871 रन 33.50 के एवरेज से बनाए हैं. उनके नाम एक शतक है. वहीं पंत ने 27 कैच ओर 1 स्टम्प किया है.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?