Rishabh Pant LSG Captain, IPL: आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, ऋषभ पंत को मिली कमान
AajTak
Rishabh Pant LSG Captain, IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बड़ा फैसला लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को अपनी टीम का कप्तान बनाया है.
Rishabh Pant Lucknow Super Giants Captain, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होनी है. आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बड़ा फैसला लिया है. लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
गोयनका ने की पंत को लेकर भविष्यवाणी
संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाने की पुष्टि करते हुए कहा, 'जितनी रणनीति बनाई गई, वह ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती रही. यह सब उन्हें ध्यान में रखकर किया गया.'
जब संजीव गोयनका से पूछा गया कि ऋषभ पंत ही क्यों तो गोयनका ने कहा- मुझे लगता है कि समय साबित करेगा. वह न केवल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, बल्कि आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में भी हैं. लोग आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की सूची में धोनी और रोहित को रखते हैं. मेरे शब्दों को नोट कीजिए, 10-12 साल बाद धोनी, रोहित के साथ इस लिस्ट में ऋषभ पंत भी होंगे.
पंत ने कप्तान बनने पर कही ये बात
ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनने के बाद कहा, 'उन्होंने मेरे बारे में जो कुछ कहा, उससे मैं अभिभूत हूं. ऋषभ पंत का मानना है कि लखनऊ टीम के लिए सेलेक्ट होने के बाद से गोयनका के साथ उनकी जितनी भी बातचीत हुई है, उससे उन्हें लगा कि फ्रेंचाइजी में उनका खुले दिल से स्वागत किया गया.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी में गदर मचाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल समेत 6 खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलने का प्लान बनाया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर उठे सवालों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां. टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद क्या वनडे में दिखा पाएंगे अपना जलवा? के एल राहुल और ऋषभ पंत में से कौन होगा पहली पसंद विकेटकीपर? दुबई की पिचों पर क्या होगा भारतीय टीम का प्रदर्शन? इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिग्गजों की परीक्षा. आईपीएल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौती, क्या टीम इंडिया रहेगी तैयार?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे, जबकि विराट कोहली उप-कप्तान होंगे. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है. टीम में के एल राहुल और ऋषभ पंत दोनों विकेटकीपर शामिल हैं. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा, जबकि 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान से महामुकाबला होगा. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में और कुछ दुबई में होंगे. फाइनल 9 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. कुलदीप यादव समेत पांच स्पिनर्स को टीम में शामिल किया गया है. केएल राहुल और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं. संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. टीम में तीन तेज गेंदबाज और पांच स्पिनर्स हैं. दुबई में होने वाले मुकाबलों को देखते हुए स्पिन-ओरिएंटेड अटैक पर जोर दिया गया है.