RIMS से फरार हुआ खतरनाक नक्सली, होटवार जेल से इलाज के लिए लाकर कराया गया था भर्ती
Zee News
रांची के RIMS से खतरनाक नक्सली कृष्ण मोहन झा उर्फ अभय जी उर्फ विकास जी फरार हो गया.
Ranchi: रांची के RIMS में तैनात पुलिस प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. यहां से एक खतरनाक नक्सली कृष्ण मोहन झा उर्फ अभय जी उर्फ विकास जी फरार हो गया है.
कोयल शंख जोन का पूर्व जोनल कमांडर कृष्ण मोहन झा उर्फ अभय जी उर्फ विकास जी पिछले 5 सालों से रांची के बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार में बंद था. पेट दर्द और नाक में खून आने की समस्या के बाद उसे RIMS लाया गया था, जहां पिछले 22 दिनों से उसका इलाज चल रहा था. RIMS के मेडिसीन विभाग के ICU में भर्ती कैदी रविवार सुबह शौचालय जाने के बहाने निकला, और इसी दौरान मौका देखकर पुलिस की नाक के नीचे से वो चकमा फरार और किसी को खबर भी नहीं हुई.
More Related News