Richard Kettleborough, Ind vs Aus Final: टीम इंडिया की हार के बाद ट्रोल हुआ ये अंग्रेज अंपायर, फैन्स ने जमकर लगाई क्लास
AajTak
भारतीय टीम का तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. टीम इंडिया की हार के बाद पायर रिचर्ड कैटलबोरो भी सुर्खियों में हैं.रिचर्ड कैटलबोरो जब-जब बड़े मैचों में अंपायर रहे हैं, टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी हुई. आंकड़े भी इस ओर इशारा करते हैं.
भारतीय टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी है, वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
भारतीय टीम की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो भी सुर्खियों में हैं. कैटलबोरो को फैन्स ट्रोल भी कर रहे हैं. फाइनल मुकाबले में कैटलबोरो के कुछ फैसले भारत के पक्ष में नहीं रहे. एक मौके पर कैटलबोरो ने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज कर दी. भारत ने रिव्यू लिया, लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकला. यदि कैटलबोरो उस मौके पर लाबुशेन को आउट दे देते तो भारत को सफलता मिल जाती.
Once again Richard kettleborough was unlucky for India#INDvsAUSfinal #INDvsAUS #INDvAUS #CWC23 #CWC2023Final #ViratKohli #SachinTendulkar pic.twitter.com/vrHElXJ0S5
Richard Kettleborough didn't give out to Labuschagne on Bumrah's LBW appeal. Ball was hitting the stumps but Marnus survived due to Umpire's call.#INDvAUS #CWC2023Final #INDvsAUS pic.twitter.com/9It6p4hvXe
इसके साथ ही 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप 2016, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में भी रिचर्ड कैटलबोरो भारत के लिए अनलकी रहे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 और 2023 के फाइनल में भी रिचर्ड ने तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई थी. प्राइज सेरेमनी के दौरान जब रिचर्ड अपना मेडल लेने आए तो फैन्स की ओर से उनके खिलाफ हूंटिंग भी हुई.
Yaha se seedha nikkale tu. Bs bhot hogaya ab teraaaaa.....#RichardKettleborough #INDvsAUS #RohitSharma #INDvsAUSFinal #CWC23Final#SuryaKumarYadav #Worlds2023 Sorry India Surya KL Rahul Virat Siraj pic.twitter.com/hb4M1wpnVI
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.