Review: 'Runway' पर अजय की फिल्म की सटीक लैंडिंग, कुर्सी की पेटी बांधकर देखनी पड़ेगी
AajTak
Runway 34 Review: खतरों से भरी इस उड़ान को अजय देवगन ने कितनी सफल लैंडिंग दिलवाई है, ये बात आपको हमारा रिव्यू पढ़ समझ आ जाएगी.
अजय देवगन ने 6 साल पहले शिवाय फिल्म डायरेक्ट की थी. एक्टिंग भी वहीं कर रहे थे और निर्माता भी खुद ही थे. एंड रिजल्ट तो सभी को याद है....फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. अब अजय देवगन ने फिर डायरेक्टर की भूमिका संभाली है, एक्टिंग भी कर रहे हैं और निर्माता भी हैं, सबकुछ सेम टू सेम है. उनकी फिल्म रनवे 34 रिलीज हो गई है. दिमाग में फिल्म रिलीज से पहले काफी कुछ चल रहा था....कही वन मैन आर्मी बनने के चक्कर फिर बड़ी चूक तो नहीं कर रहे अजय देवगन? हमने फिल्म देख ली है...आपको भी बताते हैं कि रनवे पर सफल लैंडिंग हो पाई है या नहीं
कहानी
कैप्टन विक्रांत खन्ना (अजय देवगन) आला दर्जे के पायलट हैं. अनुभव इतना हो चुका है कि बिना कैलकुलटेर सारा गणित अपने दिमाग में बैठा लिया है. उसी आत्म विश्वास के साथ दुबई के दोहा से कोची तक की फ्लाइट उन्हें उड़ानी है- Skyline 777. उनका साथ दे रही हैं को पायलट तान्या एल्बा कर्की (रकुल प्रीत सिंह). अब फ्लाइट समान्य रूप से फ्लाई कर रही है, सबकुछ सही जा रहा है, लेकिन कोची से 45 मिनट पहले बताया जाता है कि वहां पर मौसम काफी खराब है, तेज हवाएं चल रही हैं और विजिबिलिटी कम है. अब विक्रांत 'रिस्क' लेते हुए दो से तीन बार लैंडिंग ट्राई कर जाते हैं, सफल नहीं होते लेकिन प्लेन का फ्यूल जरूर बर्बाद होता रहता है. खतरा बड़ा है, 150 यात्री विमान में सवार हैं. इस सब के ऊपर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को विक्रांत 'Mayday' कह चुके हैं. तकनीकी भाषा में इसका मतलब होता है बड़ी इमरजेंसी. अब Skyline 777 को कैसे और किन हालातों में लैंड करवाया जाता है, फ्लाइट में मौजूद यात्रियों का क्या होता है, पायलट विलेन बनता है या फिर हीरो....इन्हीं सब पहलुओं के जवाब खोजती दिखेगी रनवे 34.
बेहतरीन तालमेल इसे कहते हैं!
सबसे पहले तो ये बता दें कि अजय देवगन से ज्यादा एक्सपेक्ट नहीं किया जा रहा था. एक्टर शानदार हैं, इसमें कोई डाउट नहीं...लेकिन उनके निर्देशन को लेकर कई सवाल मन में चल रहे थे. रनवे 34 देखने के बाद फिर ये थ्योरी सही साबित हो गई है कि किसी भी किताब को उसके कवर से जज नहीं करना चाहिए....सॉरी हमारा मतलब फिल्म को भी सिर्फ ऐसे ही ट्रेलर या पुराने अनुभवों के आधार पर जज नहीं करना चाहिए. रनवे 34 की कहानी में ठहराव है....बीच-बीच में तगड़े इंटेंस मोमेंट हैं और हां विजुअल्स भी बेहतरीन लगे हैं. बजट इतना बड़ा नहीं था ऐसे में VFX को लेकर ज्यादा उम्मीद नहीं थी. लेकिन कहना पड़ेगा कि अजय की फिल्म में VFX का शानदार इस्तेमाल हुआ है. मतलब खराब मौसम से लेकर लैंडिंग वाले सीन तक, कई बार ऐसा लगा कि सबकुछ असली में हो रहा है. ये फीलिंग ही मेकर्स को पूरे नंबर दे गई.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.