AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
AajTak
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है. पत्नी के मुताबिक वो इस रिश्ते में काफी दर्द से गुजर रही थीं, जिसे संभाल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है.
टूटा 29 साल का रिश्ता
एआर रहमान के फैंस के लिए ये खबर किसी शॉक से कम नहीं है. पब्लिक नोट की के मुताबिक कपल के अलग होने का फैसला अचानक लिया फैसला नहीं है. सायरा लंबे वक्त की सोच समझ के बाद इस नतीजे पर पहुंची हैं. उन्होंन अपने प्रेस रिलीज में बताया है कि वो अब रिश्ते को नहीं बचा सकती थीं.
प्रेस रिलीज में लिखा- शादी के कई सालों के बाद, श्रीमती सायरा ने अपने पति श्री ए.आर. रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है. ये निर्णय उनके रिश्ते में महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है. एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद कपल ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है जिसे कोई भी पक्ष इस समय कम कर पाने में सक्षम नहीं है. श्रीमती सायरा ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने ये निर्णय दर्द और पीड़ा के कारण लिया है. सायरा इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान पब्लिक से गोपनीयता और समझ का अनुरोध करती हैं, क्योंकि वो अपने जीवन के इस कठिन चैप्टर से गुजर रही हैं.
कपल के हैं तीन बच्चे
एआर रहमान और सायरा की शादी 1995 में हुई थी. कपल के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, आमीन. म्यूजिशियन ने बताया था कि ये रिश्ता उनकी मां ने तय किया था. दोनों में काफी कल्चरल मतभेद थे लेकिन बावजूद इसके वो अपना रिश्ता बखूबी निभा रहे थे. सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में रहमान ने बताया था कि- सच कहूं तो मेरे पास दुल्हन ढूंढने के लिए समय नहीं था. लेकिन, मुझे पता था कि मेरे लिए शादी करने का यही सही समय है. मैं 29 साल का था और मैंने अपनी मां से कहा कहा, 'मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ो.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
इस वक्त एक फिल्म की खूब चर्चा है. इस फिल्म का नाम है द साबरमती रिपोर्ट. शुक्रवार को रिलीज ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म में 12वीं फेल से छा जाने वाले विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है.