शूट किया, फिर क्यों बीच में 'करण अर्जुन' फिल्म से गुलशन ग्रोवर हुए बाहर? डायरेक्टर ने बताई वजह
AajTak
अब 'करण अर्जुन' के डायरेक्टर राकेश रोशन ने बताया है कि उन्होंने गुलशन ग्रोवर को अपनी फिल्म से क्यों अलग कर दिया. राकेश ने बताया कि अमरीश के बेटे के रोल में कास्ट हुए गुलशन ग्रोवर ने शूट भी शुरू कर दिया था, इसके बाद उन्हें फिल्म से जाने को कहा गया.
बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'करण अर्जुन' करीब 30 साल बाद थिएटर्स में फिर से रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड फैन्स दोबारा थिएटर्स में लौटी इस फिल्म को फिर से स्क्रीन पर एन्जॉय करने का इंतजार कर रहे हैं. 22 नवंबर को री-रिलीज होने जा रही 'करण अर्जुन' की कास्ट, सीन्स, म्यूजिक, डायलॉग सबकुछ बहुत आइकॉनिक है.
इस फिल्म को इसलिए भी याद रखा जाता है क्योंकि अपने दौर के दो बॉलीवुड आइकॉन, शाहरुख खान और सलमान खान पहली बार डायरेक्टर राकेश रौशन की इसी फिल्म में साथ नजर आए थे. इनके साथ ही अमरीश पुरी, राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी भी इस फिल्म का हिस्सा थे. लेकिन 'करण अर्जुन' में एक और एक्टर का किरदार बहुत आइकॉनिक था, जो इस फिल्म के सच्चे फैन्स को अभी तक याद है.
आज 'भाभी जी घर पर हैं' के लिए फैन्स को याद एक्टर आसिफ शेख भी इस फिल्म का हिस्सा थे. फिल्म में उन्होंने अमरीश पुरी के बेटे का रोल किया था, जिसका डायलॉग 'व्हाट अ जोक' बहुत पॉपुलर हुआ था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल में पहले आसिफ नहीं, गुलशन ग्रोवर होने वाले थे?!
इस वजह से 'करण अर्जुन' में नहीं आ सका बैड मैन अब 'करण अर्जुन' के डायरेक्टर राकेश रोशन ने बताया है कि उन्होंने गुलशन ग्रोवर को अपनी फिल्म से क्यों अलग कर दिया. राकेश ने बताया कि अमरीश के बेटे के रोल में कास्ट हुए गुलशन ग्रोवर ने शूट भी शुरू कर दिया था, इसके बाद उन्हें फिल्म से जाने को कहा गया.
फिल्ममेकर ने बताया, 'गुलशन ने दो तीन दिन शूट कर लिया था. वो लेट आते थे, उनकी टाइमिंग ही ऐसी थी. अगर मैं उन्हें 11 बजे बुलाता था, तो वो दोपहर 3 बजे तक सेट पर आते थे. उनकी गलती नहीं है, उस समय वो बहुत फिल्में कर रहे थे एक साथ. मैंने उन्हें कहा कि मेरे साथ ऐसा नहीं चल सकता, मैं टाइमिंग को लेकर बहुत पर्टिकुलर हूं. सभी को इंतजार करना पड़ता है और मुझे ये पसंद नहीं. मैंने उन्हें कहा, 'मुझे लगता है हमें अलग हो जाना चाहिए.' और फिर वो चले गए.'
गुलशन की जगह आसिफ शेख को फिल्म में कास्ट किया गया, जो फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाते नजर आए. इस रोल के बाद उन्हें कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार भी मिले. हालांकि, फिल्मों में उनका करियर कुछ समय बाद स्लो पड़ने लगा और उन्होंने टीवी की तरफ रुख कर लिया.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
इस वक्त एक फिल्म की खूब चर्चा है. इस फिल्म का नाम है द साबरमती रिपोर्ट. शुक्रवार को रिलीज ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म में 12वीं फेल से छा जाने वाले विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है.