Maharashtra Elections 2024: 'ये भी मिलेगा, वो भी मिलेगा... ', गुलजार को 'धनतेरस' जैसा क्यों फील करा रहे हैं चुनाव?
AajTak
गुलजार ने महाराष्ट्र चुनाव में वोट करने जा रहे वोटर्स के लिए खास मैसेज भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि यूथ को वोटिंग के लिए उत्साह के साथ आगे आना चाहिए क्योंकि भारत पर उनका हक है. गुलजार आम आदमी को भी आगाह किया कि चुनावी मौसम में सामने आने वाले लुभावने वादों के प्रभाव में आकर वोट न करें.
महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है और बॉलीवुड सेलेब्स भी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बॉलीवुड के लेजेंड्स में शामिल गीतकार गुलजार भी मुंबई में वोट डालने पहुंचे. अपनी बेटी मेघना और दामाद के साथ पहुंचे गुलजार ने वोट डालने के बाद, बूथ के बाहर मौजूद मीडिया से बातचीत भी की.
गुलजार ने महाराष्ट्र चुनाव में वोट करने जा रहे वोटर्स के लिए खास मैसेज भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि यूथ को वोटिंग के लिए उत्साह के साथ आगे आना चाहिए क्योंकि भारत पर उनका हक है. गुलजार आम आदमी को भी आगाह किया कि चुनावी मौसम में सामने आने वाले लुभावने वादों के प्रभाव में आकर वोट न करें.
गुलजार ने यूथ को दिया मैसेज वोट डालकर बाहर निकलते हुए गुलजार ने यूथ से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वो वोटिंग का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा, 'हम तो रिक्वेस्ट करते रहे हैं हर उम्र के शख्स से और इंतजार करते रहे हैं कि वो बालिग उम्र तक पहुंचें और वोट करने आएं. क्योंकि ये देश उनका हक है,ये वोट करना उनका हक है और ये सरकार चुनना भी उन्हीं का हक है. तो उनका आना जरूरी है.' गुलजार ने मीडिया से अपील की कि वो यूथ तक ये मैसेज पहुंचाने में मदद करें.
चुनावी वादों से किया सचेत चुनावी मुद्दों और चुनाव प्रचार में होने वाले वादों पर भी गुलजार ने एक जरूरी मैसेज शेयर किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के मौसम में इस तरह के लुभावने गिफ्ट्स बंटने लगते हैं कि लगता है जैसे 'धनतेरस' हो.
उन्होंने कहा, 'अगर लोग इसे गुस्ताखी ना समझें, तो वो जो बहुत ग्लैमरस गिफ्ट दिखाए जा रहे हैं न कॉमन मैन को, उससे ये कोई धनतेरस का दिन लगता है... कि भई ये भी मिलेगा, वो भी मिलेगा, ये वोट की लिए बिल्कुल नहीं है. और कॉमन मैन हमारा भटकेगा नहीं, आम आदमी हमारा सब जानता है, सब पहचानता है और मुझे उम्मीद है कि वो इस बहकावे में नहीं आएगा.'
गुलजार के अलावा बॉलीवुड से अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, कार्तिक आर्यन और सुनील शेट्टी जैसे बड़े सेलेब्रिटी भी वोट डालने पहुंचे. इस चुनाव के नतीजे शनिवार, 23 नवंबर को सामने आएंगे.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
इस वक्त एक फिल्म की खूब चर्चा है. इस फिल्म का नाम है द साबरमती रिपोर्ट. शुक्रवार को रिलीज ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म में 12वीं फेल से छा जाने वाले विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है.