'कंगुवा' के फ्लॉप रन के बीच सूर्या को बड़ा झटका, अटका ग्रैंड प्रोजेक्ट 'कर्ण', पड़ा बजट का पंगा
AajTak
इधर सूर्या का 'कंगुवा' जैसा बड़ा प्रोजेक्ट फ्लॉप होने की कगार पर है, उधर एक्टर का एक नया ग्रैंड प्रोजेक्ट भी अधर में फंस गया है. सूर्या अब 'दिल्ली 6 और 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे. पर अब ये फंसता नजर आ रहा है.
तमिल स्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' की रिलीज से पहले खूब चर्चा की जा रही थी. मगर रिलीज होने के बाद ये फिल्म थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. पिछले श्हुक्र्वार थिएटर्स में रिलीज हुई 'कंगुवा' अभी तक 100 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन भी नहीं कर सकी है.
इधर सूर्या का 'कंगुवा' जैसा बड़ा प्रोजेक्ट फ्लॉप होने की कगार पर है, उधर एक्टर का एक नया ग्रैंड प्रोजेक्ट भी अधर में फंस गया है. सूर्या अब 'दिल्ली 6 और 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे. पर रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये ग्रैंड प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले ही मुश्किलें झेल रहा है.
फंस गया सूर्या का 'कर्ण' पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के अनुसार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'कर्ण' को प्रोडक्शन हाउस ने फिलहाल बैक सीट पर रख दिया है. और इसके भविष्य का फैसला बाद में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मेहरा को,इस दो-पार्ट वाली फिल्म के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट चाहिए था. लेकिन फिलहाल उन्होंने कुछ समय के लिए ये प्रोजेक्ट ही साइड रख दिया है.
मेहरा फिल्म तो बनाना ही चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने इस महाभारत के माइथोलॉजिकल किरदार महावीर कर्ण पर फिल्म बनाने के लिए कई सालों तक रिसर्च की है और वो इस फिल्म को बहुत एक्यूरेसी के साथ ग्रैंड लेवल पर बनाना चाहते हैं.
चर्चा है कि 'कर्ण' बना रहे प्रोडक्शन हाउस, एक्सेल एंटरटेनमेंट के फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी, ये फिल्म बनाने के प्लान पर दोबारा विचार कर रहे हैं. प्रोड्यूसर्स ने मेहरा से कहा है कि उन्हें फिल्म का बजट काफी घटाना होगा, वरना ये फिल्म नहीं बन पाएगी.
सूर्या के होने से भी आएगी दिक्कत रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि मेहरा अपनी फिल्म के लिए दूसरे प्रोड्यूसर्स भी खोज रहे हैं, लेकिन उनके रास्ते में एक बड़ी अड़चन आ रही है- कर्ण के रोल में सूर्या की कास्टिंग. सूर्या की पहली पैन इंडिया फिल्म 'कंगुवा' बहुत बड़ी फ्लॉप बनने जा रही है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
इस वक्त एक फिल्म की खूब चर्चा है. इस फिल्म का नाम है द साबरमती रिपोर्ट. शुक्रवार को रिलीज ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म में 12वीं फेल से छा जाने वाले विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है.