विक्रांत मैसी से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट'
AajTak
21 नवंबर की सुबह लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में अपनी कैबिनेट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विक्रांत मैसी की फिल्म को देखा. इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग का आयोजन मुख्यमंत्री के लिए किया गया था. उन्होंने सुबह 11.30 बजे फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघर में देखी.
विक्रांत मैसी की नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को खूब प्यार मिल रहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस फिल्म की तारीफ की थी. इसके बाद एक्टर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे. विक्रांत, योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके लखनऊ ऑफिस पहुंचे थे. अब खबर है कि लखनऊ में ही मुख्यमंत्री ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को देखा.
योगी आदित्यनाथ ने देखी फिल्म
21 नवंबर की सुबह लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में अपनी कैबिनेट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विक्रांत मैसी की फिल्म को देखा. इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग का आयोजन मुख्यमंत्री के लिए किया गया था. उन्होंने सुबह 11.30 बजे फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघर में देखी.
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें 27 फरवरी 2002 के दिन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग की कहानी के पीछे के सच की तलाश को दिखाया गया है. विक्रांत मैसी इस फिल्म में समर कुमार नाम के एक यंग पत्रकार का रोल निभा रहे हैं. समर कुमार सच्चाई की तलाश के साथ-साथ अंग्रेजी मीडियम दुनिया में बतौर हिंदी भाषी पत्रकार अपनी पहचान बनाने को भी ढूंढ रहा है.
योगी आदित्यनाथ से मिले थे विक्रांत मैसी
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से तारीफ मिली थी. इसके बाद विक्रांत मैसी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर (अब X) हैंडल से एक फोटो को शेयर की थी. फिर विक्रांत ने भी इसी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर डाला था.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
इस वक्त एक फिल्म की खूब चर्चा है. इस फिल्म का नाम है द साबरमती रिपोर्ट. शुक्रवार को रिलीज ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म में 12वीं फेल से छा जाने वाले विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है.