Mumbai Election 2024 Live: सुबह सबसे पहले पहुंचे अक्षय, राजकुमार-अली फजल जैसे सेलेब्स ने डाला वोट
AajTak
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, जो सुबह बहुत जल्दी उठने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया है. ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट्स पहने अक्षय बहुत डैशिंग अंदाज में जुहू में वोटिंग सेंटर पर पहुंचे नजर आए.
महाराष्ट्र चुनाव में बुधवार सुबह वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है और इस चुनावी समर में अपना योगदान देने बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचने लगे हैं. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, जो सुबह बहुत जल्दी उठने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया है. ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट्स पहने अक्षय बहुत डैशिंग अंदाज में जुहू में वोटिंग सेंटर पर पहुंचे नजर आए.
बॉलीवुड से अक्षय ने की वोटिंग की शुरुआत बता दें, अक्षय की नागरिकता को लेकर पिछले कुछ सालों में काफी विवाद होते रहते थे. उनके पास कनाडा की नागरिकता थी. अक्षय ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि करियर के बुरे दौर में उन्होंने भारत छोड़कर कनाडा में रहकर कोई काम करने की प्लानिंग की थी, इसलिए उन्होंने वहां की नागरिकता ली थी. मगर उन्होंने दोबारा से भारतीय नागरिकता लेने के लिए अप्लाई किया है. टी शर्ट के साथ कैप लगाकर पहुंचे राजकुमार काफी कूल लग रहे थे.
अगस्त 2023 में अक्षय फिर से भारतीय नागरिकता मिल गई थी. ऑफिशियली, दोबारा भारतीय नागरिक बनने के बाद अक्षय ने इस साल मई में हुए लोकसभा चुनावों में पहली बार वोट डाला था. तब भी वो सुबह ही वोट डालने पहुंच गए थे.
राजकुमार राव अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह पहुंचकर बॉलीवुड की तरफ से वोट डालने की शुरुआत की जिसके बाद और भी सेलेब्रिटी पोलिंग स्टेशंस पर वोट डालने के लिए पहुंचे नजर आए. ब्लॉकबस्टर 'स्त्री 2' के हीरो राजकुमार राव भी सवेरे जल्दी ही वोट डालने पहुंच गए.
अली फजल ऐसे ही कूल अवतार में 'मिर्जापुर' स्टार अली फजल भी वोट डालने प[पहुंचे. एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने बांद्रा के पोलिंग स्टेशन पहुंचकर अपना वोट डाला. पोलिंग सेंटर से बाहर निकलते हुए अली ने अपनी उंगली पर लगा इंक मार्क भी फ्लॉन्ट किया.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
इस वक्त एक फिल्म की खूब चर्चा है. इस फिल्म का नाम है द साबरमती रिपोर्ट. शुक्रवार को रिलीज ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म में 12वीं फेल से छा जाने वाले विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है.