
गदर के डायरेक्टर से नाराज नाना पाटेकर, बोले- वो आदमी बकवास है, जानें क्यों बिगड़े रिश्ते
AajTak
नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिनका काम उनकी पहचान को बताता है. उन्होंने आज तक जितनी भी फिल्मों में एक्टिंग की है, सभी में वो सबसे हटकर और अलग सामने आए हैं. हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म वनवास के बारे में बात की. उसी इंटरव्यू में नाना ने अपनी निजी जीवन के बारे में भी कुछ खुलासे किए.
नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिनका काम उनकी पहचान को बतलाता है. उन्होंने आज तक जितनी भी फिल्मों में एक्टिंग की है, सभी में वो सबसे हटकर और अलग सामने आए हैं. नाना के बोले हुए डायलॉग आज भी लोगों को याद हैं. यूं तो नाना पाटेकर को कई सारे अवॉर्ड मिले हैं लेकिन उनकी एक फिल्म, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला वो थी 'परिंदा'.
डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म में यूं तो कई सारे स्टार्स मौजूद थे, लेकिन उस फिल्म में नाना पाटेकर का काम सबसे अव्वल था. लोगों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की जिसके कारण उन्हें फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स भी शामिल थे. नाना ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्म वनवास के बारे में बात की. उसी इंटरव्यू में नाना ने अपनी निजी जीवन के बारे में भी कुछ खुलासे किए.
'मां को नहीं पड़ता था फर्क'
नाना पाटेकर ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'परिंदा' के लिए उन्हें मिला नेशनल अवॉर्ड को लेकर भी बात की. नाना ने बताया कि उनकी मां को उनके नेशनल अवॉर्ड से फर्क नहीं पड़ा था, क्योंकि उन्हें उसकी जानकारी नहीं थी. नाना ने बताया, 'मेरे पिताजी के गुजर जाने के बाद मेरी मां को कोई फर्क नहीं पड़ता था कि मुझे कोई पैसे मिले या किसी फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला. क्योंकि मेरी मां की जिंदगी मेरे पिताजी थे.'
नाना ने आगे कहा, 'फिल्म परिंदा के लिए जब मुझे नेशनल अवॉर्ड मिला, तो मेरी मां बोलती कि तुमको अक्ल नहीं है कि किसको अवॉर्ड दिया जाता है. ऐसा घिनौना और गंदा काम कोई करता है उसके लिए अवॉर्ड थोड़ी दिया जाता है. मेरी मां बेचारी गांव खेड़े से थी, उसे इन सबसे कोई संबंध नहीं था.' 'परिंदा' फिल्म में नाना पाटेकर का रोल अन्ना गैंगस्टर का था जो लोगों को मरवा देता था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.