!['Reservation का पुरजोर समर्थक है RSS', Dattatreya Hosabale ने बताया कब तक रहना चाहिए जारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/10/894853-dattatreya-hosabale.jpg)
'Reservation का पुरजोर समर्थक है RSS', Dattatreya Hosabale ने बताया कब तक रहना चाहिए जारी
Zee News
आरक्षण के लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों के बारे में अक्सर विपक्षी दल RSS पर आरोप लगाते रहते हैं और संघ को आरक्षण विरोधी भी बताते आए हैं. लेकिन आरएसएस की ओर से पहले भी कई बार कहा जा चुका है कि उनका संगठन समाज में आरक्षण का समर्थन करता है.
नई दिल्ली: आरक्षण के लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों के बारे में अक्सर विपक्षी दल RSS पर आरोप लगाते रहते हैं और संघ को आरक्षण विरोधी भी बताते आए हैं. लेकिन आरएसएस की ओर से पहले भी कई बार कहा जा चुका है कि उनका संगठन समाज में आरक्षण का समर्थन करता है. इस कड़ी में संघ के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मंगलवार को कहा कि संघ आरक्षण का पुरजोर समर्थन करता है. दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि आरक्षण सकारात्मक कार्रवाई का जरिया है और जब तक समाज का एक खास वर्ग गैरबराबरी का अनुभव करता है, तब तक इसे जारी रखा जाना चाहिए. भारत के इतिहास के दलितों के इतिहास के बगैर अधूरा होने का जिक्र करते हुए होसबोले ने कहा कि वे सामाजिक परिवर्तन में अग्रणी रहे हैं. 'मेकर्स ऑफ मॉर्डन दलित हिस्ट्री' शीर्षक वाली एक किताब के विमोचन के लिये इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बातें कही हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.