RBI ने किया बड़ा ऐलान, UPI चलाने वालों को दी नई सुविधा... लेनदेन करना हुआ और आसान
AajTak
यूपीआई लाइट को सितंबर 2022 में शुरू किया गया था. UPI से पैसों के लेनदेन प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था. इसे कई प्लेटफॉर्म पर शुरू भी किया जा चुका है. इसकी मदद से आप आसानी से यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक ने कल MPC मीट का ऐलान कर दिया. रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि लोगों को अभी महंगे लोन से राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि केंद्रीय बैंक ने इस बीच UPI चलाने वालों के लिए एक खास ऐलान कर दिया है. नई सुविधा जोड़ते हुए आरबीआई ने कहा कि इससे ट्रांजेक्शन करने में और राहत मिलेगी. यह सुविधा UPI लाइट के लिए दी गई है.
यूपीआई लाइट को सितंबर 2022 में शुरू किया गया था. UPI से पैसों के लेनदेन प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था. इसे कई प्लेटफॉर्म पर शुरू भी किया जा चुका है. इसकी मदद से आप आसानी से यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. जिसके लिए पिन और अन्य जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं होगी. यानी की कम समय में भी आप आसानी से यूपीआई लाइट का उपयोग करके पेमेंट कर सकते हैं. अब इसे आसान बनाने के लिए एक और नई सुविधा जुड़ने वाली है.
यूपीआई लाइट को बढ़ावा देने के लिए RBI ने इसमें कई बदलाव का एलान किया है. RBI ने बताया इसे ई-मैंडेट के तहत लाने का प्रस्ताव है. इससे ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की जाएगी और ट्रांजेक्शन करना आसान हो जाएगा. आरबीआई ने कहा कि एक ऑटोमैटिक सुविधा जोड़ने का प्लान है. जिसके तहत अगर किसी के पास तय लिमिट से कम बैलेंस हो जाए तो यूपीआई लाइट वॉलेट में ऑटेमैटिक पैसे फिल हो जाएंगे.
नए फीचर से क्या होगा लाभ? भारतीय रिजर्व बैंक ई-मैंडेट फ्रेमवर्क के तहत यूपीआई लाइट वॉलेट के लिए ऑटो-रिप्लेनिशमेंट सुविधा शुरू कर रहा है. यह नई सुविधा ग्राहकों को अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में बैलेंस के यूजर्स द्वारा निर्धारित सीमा से कम होने पर स्वचालित रूप से रीलोड करने की सुविधा देगी. वर्तमान में UPI लाइट वॉलेट कस्टमर्स को ₹2000 तक लोड करने और प्रति लेनदेन ₹500 तक भुगतान करने की अनुमति देता है.
वॉलेट में ऑटोमैटिक हो जाएगा टॉप-अप नए ऑटो-रिप्लेनिशमेंट फीचर के साथ यूजर्स को हर बार बैलेंस कम होने पर अपने वॉलेट को मैन्युअल रूप से रीलोड नहीं करना पड़ेगा. इसके बजाय यह ऑटोमैटिक रूप से उनके बैंक खाते से टॉप अप हो जाएगा, जिससे पेमेंट करना और आसान हो जाएगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि यह फीचर मिले फीडबैक के आधार पर किया गया है. इसका उद्देश्य यूपीआई लाइट को और सुविधाजनक बनाना है.
गौरतलब है कि RBI ने चुनाव परिणाम के बाद नीति अनिश्चितता के बीच महंगाई पर अपना फोकस रखते हुए रेपो रेट को अनचेंज रखा है. मौद्रिक नीति समिति ने शुक्रवार को रेपो रेट को 6.5% पर बनाए रखने के लिए चार-से-दो मतों से मतदान किया. यह फैसला लोकसभा चुनाव परिणाम के कुछ दिनों बाद आया है.