Ravindra Jadeja: एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का साथ छोड़ेंगे रवींद्र जडेजा! अब डिलीट किया ये वायरल कमेंट
AajTak
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रवींद्र जडेजा की कप्तानी में आठ में से छह गेम गंवाए थे. जडेजा भी इस दौरान महज 111 रन बनाने के अलावा तीन विकेट लेने में ही सफल रहे थे. फिलहाल रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त हैं और उनके एशिया कप टीम में भी चुने जाने की संभावना है.
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए इस बार का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बेहद निराशाजनक रहा था. आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धोनी के कप्तानी से हटने के बाद जडेजा को कप्तान भी बनाया था वह कप्तानी में कमाल नहीं दिखा पाए थे. इसके बाद जडेजा ने बीच सीजन में ही टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.
उस विवाद के बाद से लगता है कि रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में वापस जाने के मूड में नहीं हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि रवींद्र जडेजा अगले आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले ऑक्शन में उतरेंगे. जडेजा और सीएसके एक-दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले ही अनफॉलो कर चुके थे.
हाल ही में डिलीट किए थे इंस्टा पोस्ट
फिर जडेजा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पिछले दो आईपीएल सीजन को लेकर सीएसके से संबंधित सभी पोस्ट हटा दिए. हालांकि जब जडेजा से सीएसके से जुड़ा प्रश्न पूछा गया, तो जडेजा ने यह कहते हुए सवाल को टाल दिया था कि वह वर्तमान में टीम इंडिया के लिए अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
अब डिलीट किया फेमस रिप्लाई
अब अपनी नवीनतम सोशल मीडिया गतिविधि में जडेजा ने सीएसके की पोस्ट पर किए गए अपने रिप्लाई को डिलीट कर दिया है. दरअसल सीएसके ने इस साल फरवरी में जडेजा को पीली जर्सी में दिखाते हुए एक कोलाज साझा किया था और सीएसके के लिए उनके एक दशक के लंबे आईपीएल को दिखाते हुए इसका शीर्षक दिया था, '10 साल का सुपर जड्डू.' ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जडेजा ने सिर्फ चार शब्दों में जवाब दिया, '10 साल और.' लेकिन जडेजा ने अब वह रिप्लाई डिलीट कर दिया है.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.