
Ranji Trophy 2025: रणजी में लगी नर्वस नाइंटीज की कतार, बदोनी-पुजारा-रहाणे बने शिकार, 2 तो 99 पर निपटे
AajTak
Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार (31 जनवरी) का दिन कई मायनों में अहम रहा. विराट कोहली 13 बाद खेलने उतरे तो महज 6 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारियां खेलीं. दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी भी रंग में रहे. हालांकि पुजारा-रहाणे-बदोनी नर्वस नाइंटीज के फेर में फंस गए.
Ranji Trophy 2025 Updates: रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार (31 जनवरी) को 3 क्रिकेटर नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए. इनमें 2 तो 99 के स्कोर पर आउट हुए. इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, आयुष बदोनी शामिल हैं. चेतेश्वर पुजारा और आयुष बदोनी जहां 99 रन पर आउट हो गए. वहीं अंजिक्य रहाणे ने 96 रनों की पारी खेली.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस मुकाबले में विराट कोहली नहीं चले, वहां दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने तेज पारी खेली. बदोनी में दिल्ली की पहली पारी में महज 77 गेंदों पर 99 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
बदोनी दुर्भाग्यशाली रहे और वो सिर्फ एक रन से अपना शतक पूरा नहीं कर सके. बदोनी को स्पिनर कर्ण शर्मा ने कुणाल यादव के हाथों कैच लपकवाया. बदोनी की कप्तानी पारी के दम पर दिल्ली की टीम पहली पारी के आधार पर लीड लेने में कामयाब रही है.
पुजारा भी 99 रन पर आउट राजकोट में 30 जनवरी से सौराष्ट्र और असम के बीच रणजी मुकाबला शुरू हुआ. इस मैच में सौराष्ट्र के ओपनर हार्विक देसाई ने 130 रन जड़े. वहीं टीम इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस मुकाबले में शुक्रवार को 99 रन पर आउट हो गए. पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में खेला था. तब से उनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.
पुजारा अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले. वहीं 5 ODI में उनके नाम 51 रन है.
रहाणे 4 रन से शतक से चूके... बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मेघालय और मुंबई के बीच रणजी मैच जारी है. 30 जनवरी से शुरू हुए इस मुकाबले में मेघालय की टीम 86 रनों पर लुढ़क गई. इसके बाद मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली और वो शुक्रवार को 96 रन बनाकर आउट हुए.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?