
Ranji Trophy: विदर्भ ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को दी पटखनी, अब फाइनल में 41 बार की चैम्पियन मुंबई से भिड़ंत
AajTak
तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे और यश ठाकुर की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 62 रनोम से हराकर रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना 41 बार के चैम्पियन मुंबई से होगा.
Vidarbha defeat Madhya Pradesh: विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 62 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. खिताबी मुकाबले में उसका सामना 41 बार के चैम्पियन मुंबई से होगा. रणजी ट्रॉफी का फाइनल 10 मार्च से खेला जाएगा.
मध्य प्रदेश ने मैच के 5वें और अंतिम दिन सुबह अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 228 रनों से आगे बढ़ाई. तब वह लक्ष्य से 93 रन पीछे था, लेकिन आदित्य ठाकरे और यश ठाकुर (दोनों 2-2 विकेट) की तेज गेंदबाजी के सामने उसके पुछल्ले बल्लेबाज नहीं चल पाए और उसकी पूरी टीम 81.3 ओवरों में 258 रनों पर आउट हो गई.
यह तीसरा अवसर है, जब विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले दोनों अवसरों पर वह चैम्पियन बना था. उसने 2017-18 में दिल्ली और 2018-19 में सौराष्ट्र को हराया था.
Timber Strikes 🔥 Vidarbha wrapped it up early today, picking up the remaining 4️⃣ wickets to enter the final. 👌@IDFCFIRSTBank | #VIDvMP | #RanjiTrophy | #SF1 Scorecard ▶️ https://t.co/KsLiJPuYMZ pic.twitter.com/ny6DYBQ7bM
मध्य प्रदेश 2021-22 का रणजी चैम्पियन है. उसके सामने 321 रनों का लक्ष्य था तथा 6 विकेट गंवाने के बावजूद उसके पास जीत हासिल करने का मौका था, लेकिन उसके निचले क्रम के बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए.
ठाकरे ने कल के अविजित बल्लेबाज कुमार कार्तिकेय को बोल्ड करके उन्हें खाता भी नहीं खोलना दिया. ठाकरे ने इसके बाद अनुभव अग्रवाल (0) को भी बोल्ड करके मध्य प्रदेश का स्कोर 8 विकेट पर 234 रन कर दिया.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.