Ramdevbaba Solvent IPO: रामदेवबाबा आईपीओ में पैसे लगाने के लिए उमड़े लोग, लेकिन ये बाबा रामदेव की नहीं है कंपनी!
AajTak
रामदेवबाबा सॉल्वेंट लिमिटेड के आईपीओ को निवशकों ने 17 अप्रैल तक 10.06 गुना तक सब्सक्राइब किया जा चुका है. इस आईपीओ का इश्यू साइज 59.14 लाख शेयर का है, जिसकी कीमत 50.27 करोड़ रुपये है.
शेयर बाजार में एंट्री लेने के लिए एक और कंपनी आईपीओ लेकर आ चुकी है. 15 अप्रैल को यह IPO सदस्यता के लिए खुला था और इसमें दांव लगाने के लिए कल यानी 18 अप्रैल आखिरी मौका है. रामदेवबाबा सॉल्वेंट लिमिटेड (Ramdevbaba Solvent Limited) IPO को निवेशकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
रामदेवबाबा सॉल्वेंट लिमिटेड के आईपीओ को निवशकों ने 17 अप्रैल तक 10.06 गुना तक सब्सक्राइब किया जा चुका है. इस आईपीओ का इश्यू साइज 59.14 लाख शेयर का है, जिसकी कीमत 50.27 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ का अलॉटमेंट शुक्रवार, 19 अप्रैल को होगा जबकि लिस्टिंग की बात करें तो Ramdevbaba Solvent के शेयर एनएसई और बीएसई पर मंगलवार 23 अप्रैल 2024 को होगा.
कितनी है प्राइस बैंड रामदेवबाबा सॉल्वेंट लिमिटेड IPO का प्राइस बैंड ₹80 से ₹85 प्रति शेयर है. इस कंपनी का मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयरों का है, जिसके लिए कम से कम रिटेल इन्वेस्टर्स को ₹136,000 लगाने होंगे. HNI इस आईपीओ में 2 लॉट खरीद सकते हैं, जिसके लिए ₹272,000 रुपये लगाने होंगे.
बाबा रामदेव की नहीं है ये कंपनी पहले यह क्लियर कर दें कि यह बाबा रामदेव की कंपनी नहीं है. इस कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी. यह कंपनी चावल के फूसी के तेल का उत्पादन और वितरण करती है. यह कंपनी चावल ब्रान ऑयल को बनाने, डिस्ट्रीब्यूशन और FMCG कंपनियों जैसे मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड और एम्पायर स्पाइसेज फूड लिमिटेड को सेल करती है. यह कंपनी अपने राइस ब्रान ऑयल ब्रांड तुलसी और सेहत नाम से बेचती है.
ग्रे मार्केट में क्या संकेत? रामदेव सॉल्वेंट एसएमई आईपीओ का लास्ट जीएमपी 27 रुपये प्रति शेयर था. अगर इस मुनाफे के साथ कंपनी 23 अप्रैल को लिस्ट होगी तो निवेशकों को हर शेयर पर 31.76% का मुनाफा होगा और कंपनी के शेयर ₹112 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं. ऐसे में अगर किसी ने इसके एक लॉट खरीदे तो लिस्टिंग पर उसकी निवेश की गई रकम 179200 रुपये हो जाएगी.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?
Adani Power Share Rise: गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे हैं. एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का ये स्टॉक भागा है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.