Raj Thackeray performs Hanuman Puja: हनुमान चालीसा का पाठ करने पुणे पहुंचे राज ठाकरे, की महाआरती
AajTak
आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर अजान के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. शनिवार शाम को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे पुणे में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे जहां भारी संख्या में एमएनएस कार्यकर्ता मौजूद हैं. राज ठाकरे ने वहां एमएनएस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हनुमान जी की महाआरती की. हाल ही में उन्होंने राज्य सरकार को मस्जिदों में बजने वाले लाउड स्पीकर को लेकर कहा था कि इन्हें बंद किया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो वह तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे. इसके बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को राज ठाकरे पुणे में हनुमान चालीसा का पाठ और महाआरती की. देखें ये वीडियो.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.