
R Ashwin On Virat Kohli: 'सीधा डालो यार...', ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली की ये सलाह पड़ी थी भारी, अश्विन का खुलासा
AajTak
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. यह किस्सा गाबा में हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट का है. उस मुकाबले में स्टीव स्मिथ अपनी पारी की शुरुआत में टच में नहीं दिख रहे थे और आकाश दीप के सामने पूरी तरह से बेबस थे.
भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) गंवा दी थी. साथ ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में भी पहुंच नहीं पाई.
अश्विन ने कोहली पर दिया ये बयान
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच ही स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अश्विन के इस फैसले से फैन्स चौंक गए थे. अश्विन गाबा टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश वापस लौट आए थे. अब अश्विन ने इस दौरे से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है. यह किस्सा गाबा में हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट का है.
उस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी पारी की शुरुआत में टच में नहीं दिख रहे थे और आकाश दीप के सामने पूरी तरह से बेबस थे, जो शानदार स्पेल कर रहे थे. लेकिन अश्विन के मुताबिक विराट कोहली की एक सलाह के चलते आकाश दीप अपनी लय खो बैठे. इसके बाद स्मिथ क्रीज पर टिक गए और उन्होंने पहली पारी में शानदार 101 रन बनाए.
आर. अश्विन ने बेंगलुरु में आयोजित AWS एआई कॉन्क्लेव 2025 में कहा- वह (आकाश दीप) शायद बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे, तब बुमराह नहीं थे. मैं बाहर बैठकर मैच देख रहा था. मैंने देखा कि विराट दौड़कर आकाश दीप के पास आए और कहा कि 'सीधा डालो यार, सीधा डालो.' तुरंत, एक फील्डर लेग गली में चला गया. आकाश दीप ने फिर बॉडी के पास कुछ गेंदें फेंकी और लेग साइड पर भी कुछ गेंदें डालीं. कुछ गेंदों को फ्लिक किया गया और कुछ पर पुल शॉट खेले गए.
'विराट ने मन ही मन सोचा होगा...'

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?