
R Ashwin: 'नॉन-स्ट्राइकर का गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर निकलना था गलत', मांकड़िंग को लेकर खुलकर बोले अश्विन
AajTak
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मांकड़िंग का नियम बदले जाने के बाद नए नियम के बारे में खुलकर बात की है. अश्विन इस IPL सीजन में राजस्थान रॉयल्स के साथ नजर आएंगे.
क्रिकेट कानूनों की संरक्षक संस्था- मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने मार्च के शुरुआती हफ्ते में क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किए थे, जिसमें विवादित मांकड़ आउट को लेकर भी नियमों में बदलाव किए गए. मांकड़िंग को अब वैध करार दिया गया है. इससे पहले इस नियम को लेकर काफी विवाद हो चुका है. अश्विन से लेकर कई गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को मांकड़िंग के तहत आउट किया है, जिसके बाद उन्हें खेल भावना को लेकर आलोचना भी सुननी पड़ी.
नॉन-स्ट्राइकर का बाहर निकलना था गलत
भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इसे लेकर हमेशा विवादों में रहे हैं. उन्होंने नियमों में हुए बदलाव को लेकर अपनी राय सामने रखी है. अश्विन के मुताबिक बल्लेबाजों का गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाना ही नियमों के विरुद्ध था. उन्होंने कहा, 'नॉन स्ट्राइकर एंड पर रनआउट को सभी ने अनुचित करार दिया था, लेकिन अब वह पूरी तरह से रन आउट में तब्दील हो गया है. इस मामले में बल्लेबाज के गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर निकलना अनफेयर था न कि गेंदबाज का उन्हें आउट करना.'
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इस नए नियम को लेकर कहा, 'पहले, इसे मांकड़ कहा जाता था, जिसका नाम हमारे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के नाम पर रखा गया था, लेकिन अब इसे बदलकर रन आउट कर दिया गया है, अब उन्होंने घोषणा की है कि नॉन-स्ट्राइकर जो कर रहा है वह पूरी तरह से गलत है और इसलिए गेंदबाज वास्तव में उन्हें रन आउट कर सकते हैं.'
IPL 2019 में रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ आउट किया था, जिसके बाद उनकी खेल भावना पर सवाल खडे हुए थे. इस विकेट के बाद मुकाबला पूरी तरह से पलट गया था. अब अश्विन इस सीजन में राजस्थान के साथ जुड़े हैं, वह बटलर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे. अश्विन के अलावा भी कई मौकों पर खिलाड़ियों ने मांकड़ आउट का किया था.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.