![Punjab Congress का 'कैप्टन' बनते ही फॉर्म में दिखे Sidhu, CM अमरिंदर ने कही ये बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/23/879723-sidhupunjabcmamrinder.jpg)
Punjab Congress का 'कैप्टन' बनते ही फॉर्म में दिखे Sidhu, CM अमरिंदर ने कही ये बात
Zee News
पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी के बाद नवजोत सिंह (Navjot Siddhu) सिद्धू ने चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की आज पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी कर दी गई. ताजपोशी की तकरीब के दौरान मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के अलावा पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) भी मौजूद रहे. : Newly appointed Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu mimics a batting style as he proceeds to address the gathering at Punjab Congress Bhawan in Chandigarh. पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी के बाद नवजोत सिंह (Navjot Siddhu) सिद्धू ने चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सिद्धू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्रधान बनना मुद्दा नहीं है, असली मसला तो सड़कों पर बैठा किसान है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों (Farmers) की वजह से सरकारें बनती हैं आज वह दिल्ली में मौजूद है. सड़कों पर बैठे सरकारी कर्मचारी मसला हैं. साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को भी उन्होंने मुद्दा बताया. (Source: Punjab Congress Facebook page)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.