![Princess Diana की दोस्त ने BBC पत्रकार Martin Bashir को बताया उनकी मौत का दोषी, झूठ के सहारे लिया था Interview](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/21/828728-diana.jpg)
Princess Diana की दोस्त ने BBC पत्रकार Martin Bashir को बताया उनकी मौत का दोषी, झूठ के सहारे लिया था Interview
Zee News
प्रिंसेज डायना (Princess Diana) के विवादित इंटरव्यू को लेकर जहां बीबीसी पत्रकार मार्टिन बशीर (Martin Bashir) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीं, डायना की दोस्त सिमोन सिमंस (Simone Simmons) का कहना है कि यदि प्रिंसेज ने 1995 का वो ‘काला इंटरव्यू’ नहीं दिया होता, तो आज शायद वह जीवित होतीं.
लंदन: प्रिंसेज डायना (Princess Diana) के विवादित इंटरव्यू को लेकर जहां बीबीसी पत्रकार मार्टिन बशीर (Martin Bashir) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीं, डायना की दोस्त सिमोन सिमंस (Simone Simmons) का कहना है कि यदि प्रिंसेज ने 1995 का वो ‘काला इंटरव्यू’ नहीं दिया होता, तो आज शायद वह जीवित होतीं. उन्होंने कहा कि इस इंटरव्यू में डायना ने प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) और कैमिला पार्कर के रिश्ते पर कमेंट किया था, जिसके बाद उनका पारिवारिक जीवन बर्बाद हो गया और एक कार दुर्घटना में हमने उन्हें हमेशा के लिए खो दिया. ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिमोन सिमंस (Simone Simmons) ने पत्रकार मार्टिन बशीर (Martin Bashir) पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि बशीर ने झूठ के सहारे डायना का इंटरव्यू लिया और उन्हें अपनी बातों में फंसाया. उन्होंने कहा, ‘जब मार्टिन बशीर पहली बार केंसिंग्टन पैलेस आए थे, तब मैं भी वहां थी. प्रिंसेज डायना को लग रहा था कि बशीर उनके सामाजिक कार्यों पर स्टोरी करना चाहते हैं’. सिमंस ने आगे कहा, ‘डायना बेहद उत्साहित थीं. उन्होंने मुझसे कहा था कि बशीर मेरी चैरिटी को लेकर एक इंटरव्यू करना चाहते हैं.’More Related News