Pradeep Mishra Meerut Katha Accident: प्रदीप मिश्रा की कथा के छठे दिन मची भगदड़, कई लोग दबे, हापुड़ में गई थी एक की जान
Zee News
Kathavachak Pradeep Mishra in Meerut: मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की ‘शिव महापुराण कथा’ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसमें महिलाओं और बुजुर्ग श्रद्धालुओं सहित कई लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कार्यक्रम अभी भी जारी है और नियंत्रण में है.
Pradeep Mishra Meerut Katha Accident News: मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मचने से कई लोगों के घायल होने की आशंका है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, कई महिलाएं और बुजुर्ग घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का छठा दिन चल रहा है. एक श्रद्धालु और रोकने की कोशिश कर रहे बाउंसर के बीच हाथापाई के बाद भगदड़ मच गई. धार्मिक आयोजन में रोजाना एक लाख से ज्यादा लोग आते हैं. Meerut, Uttar Pradesh: A stampede occurred during Pandit Pradeep Mishra's Katha on its sixth day, with many women and elderly people getting injured in the chaos. The incident happened after a scuffle when a bouncer tried to stop the crowd. Over one lakh people have been… Meerut, Uttar Pradesh: A stampede broke out during Pandit Pradeep Mishra's sermon on the sixth day in Meerut injuring several women and elderly attendees. The chaotic situation followed a scuffle with bouncers, as the crowd exceeded one lakh. Police and officials quickly arrived…
— IANS (@ians_india)