दोस्ती हुई कलंकित, नोएडा से लखनऊ मिलने गई B.Tech छात्रा को जान बचाना पड़ा भारी, दोस्त समेत चार ने किया गैंगरेप
Zee News
Noida B.Tech Student News: लखनऊ में एक इंजीनियरिंग छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके एक इंस्टाग्राम दोस्त और उसके तीन साथियों ने उसके साथ गैंग रेप किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
Noida Lucknow Girl misdeed news: लखनऊ में एक इंजीनियरिंग छात्रा के साथ चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. उनमें से एक ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया था. दरअसल, छात्रा और जिसने मिलने को बुलाया था, वह दोनों इंस्टाग्राम फ्रेंड थे. तो आरोपी ने लड़की को दोस्त बनाकर मिलने के लिए नोएडा से लखनऊ बुलाया था.
More Related News