Explainer: एक देश एक चुनाव महज सपना या बनेगा हकीकत? नंबर गेम समझा देगा पूरी बात
Zee News
One Nation One Election: लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश हुआ. भाजपा ने फिलहाल इसे पेश किया है', अब ये JPC में भेजा जाएगा. इसके बाद इस बिल को साल 2026 में फिर से पेश किया जा सकता है. चलिए, समझते हैं कि NDA के लिए इसे पास कराना मुश्किल क्यों है.
नई दिल्ली: One Nation One Election: लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन का बिल पेश हुआ, जिसे JPC भेजा जाएगा. कांग्रेस समेत ज्यादातर प्रमुख विपक्षी दलों ने इसकी खिलाफत की है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दावा किया है कि भले ही सरकार ने बिल को लोकसभा में पेश किया, लेकिन इसे पास कराने लिए सरकार के पास दो-तिहाई बहुमत नहीं है. अब सवाल ये उठता है कि शशि थरूर के दावे में कितना दम है. चलिए, जानते हैं...
More Related News