Post Office Scheme: अब नहीं मिलेगा पोस्ट ऑफिस की इस योजना में ब्याज, सरकार ने बदल दिया ये नियम!
AajTak
केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय बचत योजना (NSS) के बारे में एक निर्देश जारी किया था. इसमें डिपॉजिटर्स को 30 सितंबर तक अपना पैसा निकालने को कहा गया था. साथ ही यह भी जानकारी दी गई थी कि 1 अक्टूबर 2024 से ब्याज भुगतान बंद हो जाएगा.
Post Office के तहत कई स्माल सेविंग स्कीम संचालित होती हैं, जिसके तहत नियमों में बदलाव होता रहता है. अब एक और नया बदलाव सामने आया है. एक योजना में जमा राशि के तहत ब्याज देना बंद करने का फैसला लिया गया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय बचत योजना (NSS) के बारे में एक निर्देश जारी किया था. इसमें डिपॉजिटर्स को 30 सितंबर तक अपना पैसा निकालने को कहा गया था. साथ ही यह भी जानकारी दी गई थी कि 1 अक्टूबर 2024 से ब्याज भुगतान बंद हो जाएगा. यानी लोगों को अब NSS योजना के तहत ब्याज नहीं मिलेगा.
पैसा निकालने का निर्देश सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, जिन जमाकर्ताओं ने 37 वर्ष से अधिक समय पहले अपने वित्तीय भविष्य और भावी पीढ़ियों को सुरक्षित करने के इरादे से राष्ट्रीय बचत योजना (NSS) में निवेश किया था, उन्हें 30 सितंबर, 2024 तक अपनी पूरी धनराशि निकालने की सलाह दी गई है. क्योंकि उनके जमा फंड पर ब्याज का पेमेंट बंद कर दिया जाएगा. कस्टमर्स को केवाईसी जानकारी भी अपडेट करने के लिए कहा गया है.
NSC से अलग है NSS योजना निवेशकों को छोटी बचत योजना नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) से कंफ्यूज नहीं होना चाहिए. राष्ट्रीय बचत योजना (NSS) बिल्कुल अलग योजना है, जिसे 1992 में नए निवेश के लिए बंद कर दिया गया था, ताकि कोई भी इस योजना के तहत 1992 के बाद निवेश नहीं कर पाए. हालांकि सरकार इस योजना के तहत चक्रवृद्धि ब्याज दे रही थी और अब इस ब्याज को भी 1 अक्टूबर 2024 से बंद कर दिया गया है. मार्च 2003 से 30 सितंबर 2024 तक की अवधि के लिए, एनएसएस ब्याज दर 7.5% प्रति वर्ष थी. बता दें एनएससी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में यहां निवेश करने वाले लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.
कब शुरू हुई थी योजना? नेशनल सेविंग स्कीम (NSS) की शुरुआत 1987 में हुई थी और यह 1992 तक चलती रही, उसके बाद उसी साल इसे अस्थायी रूप से फिर से खोल दिया गया. हालांकि इसे अंततः 2002 में बंद कर दिया गया. इसके बंद होने के बावजूद, सरकार ने मौजूदा जमाराशियों पर ब्याज भुगतान जारी रखा. योजना के दौरान कई जमाकर्ताओं ने अपने निवेश को वापस लेने, अपने अकाउंट बंद करने और राशि को अपनी टैक्स योग्य का हिस्सा घोषित करने का विकल्प चुना. वहीं कुछ निवेशकों ने अपने फंड को एक्टिव अकाउंट में ही रहने देने का विकल्प चुना, जो आज भी चालू है.
एनएसएस के तहत, जमाकर्ताओं को सालाना ₹40,000 तक निवेश करने का अवसर मिलता था, जिसमें निवेश की गई राशि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत कर कटौती के लिए पात्र थी. चार साल की लॉक-इन अवधि के बाद, जमाकर्ताओं को अपनी मूल जमा राशि और अर्जित ब्याज दोनों को निकालने की अनुमति थी. पहले इस योजना के तहत 11 फीसदी का ब्याज मिलता था, जो बाद में 7.5 फीसदी सालान हो गई थी.
अक्टूबर 2024 से पहले के खाते अगर आपने 1 अक्टूबर, 2024 से पहले अपने एनएसएस अकाउंट में योगदान दिया है, तो आप सितंबर 2024 के अंत तक 7.5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज पाएंगे.
Smartphones Trend in 2025 : साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. बीते साल की तुलना में इस साल स्मार्टफोन के अंदर अलग और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा. इस साल बेहतर AI इंटिग्रेशन, स्लिम बॉडी और बेहतर Cyber Security के लिए नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. आइए इस साल नजर आने वाले टॉप-5 ट्रेंड के बारे में जानते हैं.
अब बांग्लादेश के बच्चे नहीं पढ़ पाएंगे शेख हसीना के बयान...युनुस सरकार ने लिया सिलेबस बदलने का फैसला
बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफे और सरकार के गिरने के बाद, बांगलादेश के पाठ्यक्रम में महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तक बोर्ड (NCTB) ने निर्णय लिया है कि आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए पाठ्यपुस्तकों से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयानों को हटा दिया जाएगा.
POCO X7 Series Launch Date: पोको अगले हफ्ते भारतीय बाजार दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी POCO X7 5G और POCO X7 Pro 5G को लॉन्च करेगी. ये दोनों स्मार्टफोन क्रमशः 5110mAh और 6000mAh की बैटरी के साथ आएंगे. दोनों ही फोन्स में 45W और 90W की चार्जिंग मिलेगी. आइए जानते हैं इन दोनों ही फोन्स की डिटेल्स.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने 6 से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया. सीएम ने कहा कि हर साल 23-25 हजार मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं, जो जागरूकता की कमी का नतीजा है.
आज यानी 30 दिसंबर 2024 को सोमवती अमावस्या है. यदि आपके कार्यों में भी बार-बार बाधाएं आती हैं तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र से जानिए इस दिन क्या उपाय करने से लाभ होगा. सोमवती अमावस्या पर किसी नदी, तालाब, में स्नान करें, पितरों का तर्पण करें, पीपल के नीचे दीपक जलाएं, किसी एक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन सामग्री दान करें.
What is Google Willow: गूगल ने सोमवार को अपना क्वांटम चिप विलो (Willow) पेश कर दिया है. इस चिप को क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है. गूगल का दावा है कि ये चिप मुश्किल से मुश्किल टास्क को कुछ ही वक्त में हल कर सकता है. इसकी मदद से पैरेलल यूनिवर्स, AI, फ्यूजन एनर्जी और दूसरे सेक्टर में हमें बहुत मदद मिलेगी.