PM Svanidhi Yojana: पीएम मोदी के तजुर्बे से जुड़ी ये योजना... सिर्फ Aadhaar पर मिल जाएंगे पैसे! जानें किसे मिलेगा लाभ
AajTak
इस योजना की शुरुआत करोना संकट के बीच की गई थी. इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक बिना गारंटी के लोन दिया जाता है. ये स्कीम खासकर उन लोगों के लिए होता है, जो छोटे-मोटे कारोबार करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से स्ट्रीट वेंडर को सस्ता और आसान तरीके से बिना गारंटी लोन दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे मेरी जिंदगी का तजुर्बा है, मैंने गरीबों की अमीरी भी देखी और अमीरों की गरीबी भी देखी है. मेरा सपना स्ट्रीट वेंडर को मदद करने का था. अगर आप भी इस योजना के तहत लोन पाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आपको क्या करना होगा और किसे लाभ दिया जाएगा.
पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत करोना संकट के बीच की गई थी. इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक बिना गारंटी के लोन दिया जाता है. ये स्कीम खासकर उन लोगों के लिए होता है, जो छोटे-मोटे कारोबार करते हैं. उनके कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत बिना गारंटी लोन देती है.
किसे दिया जाता है इस योजना का लाभ पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) खासतौर पर रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसका दायरा बढ़ा दिया गया. अब इस स्कीम के तहत सब्जी बेचने वाले, फल बेचने वाले और फास्ट फूड की छोटी दुकान लगाने वाले जैसे स्ट्रीड वेंडर्स को भी लाभ दिया जाता है. वहीं छोटी दुकान वाले और किराना स्टोर वाले भी इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं.
तीन बार में मिलता है लोन अगर किसी ने बाजार में सड़क के किनारे फास्ट फूड की दुकान खोली तो इस योजना के तहत अप्लाई करके 10 हजार रुपये का लोन ले सकता है. फिर उसे यह रकम चुकानी होगी. रकम चुकाने के बाद दूसरी बार वह इस स्कीम के तहत 20 हजार रुपये का लोन ले सकता है. तीसरी बार में 50 हजार रुपये के लोन के लिए योग्य हो जाएगा. इस योजना की खास बात है कि सरकार इसपर सब्सिडी भी देती है.
आधार कार्ड की होगी जरूरत पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिले अमाउंट को एक साल में चुकाया जा सकता है. किश्त में इस लोन की अमाउंट को चुकाया जा सकता है. पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. किसी भी सरकारी बैंक में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए किसी भी गारंटी की आवश्यकता नहीं है.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का त्योहार धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. पुराणों के अनुसार, इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से मिलने आते हैं, जो मकर राशि के स्वामी हैं. यह त्योहार पिता और पुत्र के बीच एक स्वस्थ रिश्ते का प्रतीक है. मकर संक्रांति भगवान विष्णु की असुरों पर विजय के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है. इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी.
BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है और मांगें पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र संगठनों के समर्थन से यह आंदोलन और भी व्यापक हो गया है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
एक कार्यक्रम में आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह बहस गलत दिशा में जा रही है. यह घंटों की गिनती नहीं होनी चाहिए, बल्कि काम के आउटपुट पर होनी चाहिए. चाहे 40 घंटे हो या 90 घंटे, सवाल यह है कि आप क्या आउटपुट दे रहे हैं? अगर आप घर पर परिवार या दोस्तों के साथ समय नहीं बिता रहे, पढ़ नहीं रहे या सोचने का समय नहीं है, तो सही फैसले कैसे लेंगे?
इन्वेस्टर और एंटरप्रेन्योर विनीत ने शादी में लड़की वालों की तरफ से लड़कों की हैसियत जांचने की प्रक्रिया पर अपनी राय रखी है. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि कई बार लड़की वालों की तरफ से लड़के से ऐसी उम्मीदें की जाती हैं, जो अव्यवहारिक होती हैं, जैसे हाई सैलरी, घर और कार. एक 28 साल का लड़का, जिसने बस अपना करियर शुरू किया है, वह भला यह सब कैसे करेगा? यह कोई सोचता ही नहीं.