PM मोदी के साथ बैठक के लिए J & K के नेताओं को मिला न्योता, इस पार्टी ने शामिल होने से किया इंकार
Zee News
जम्मू-कश्मीर के सभी 14 सियासी पार्टियों को पीएम मोदी के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (jammu-kashmir) की सियासी पार्टियों को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ 24 जून की बैठक का दावत नामा मोसुल हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की 14 सियासी जमातों को इस बैठम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. हुकूमत की तरफ से ये हिदायत भी जारी की गई है कि वे मीटिंग से पहले COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट पेश करें. इस मीटिंग की इत्तिला जम्मू-कश्मीर के नेताओं को फोन के जरिए दी गई है.More Related News