Petrol-Diesel Price: श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी उछाल, जानें भारतीय तेल कंपनियों का अपडेट
AajTak
Petrol-Diesel Price Today 19 April 2022: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगा है. देश में आज लगातार 13वें दिन रेट्स स्थिर हैं.
Petrol-Diesel Price Stable in India Today 19 April 2022: भारतीय तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह आज (मंगलवार), 19 अप्रैल 2022 की सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें आज लगातार 13वें दिन स्थिर हैं. देश भर में पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई भी फेरबदल नहीं हुआ है.
श्रीलंका में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी उछाल आया है. भारतीय कंपनी आईओसी (IOC) की श्रीलंका में सहयोगी कंपनी लंका आईओसी (Lanka IOC) ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 35 फीसदी बढ़ोतरी की है. डीजल की कीमत में 75 रुपये और पेट्रोल की कीमत में 35 रुपये का उछाल आया है. इस बढ़ोतरी के बाद देश में डीजल की कीमत 327 रुपये (श्रीलंकाई रुपया) लीटर और पेट्रोल की कीमत 367 रुपये लीटर हो गई है.
भारत में कब बढ़े थे पेट्रोल-डीजल के दाम? तेल कंपनियों ने 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया था. जिसके बाद दिल्ली में 22 मार्च से 6 अप्रैल तक क्रमश: 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80, 40, 80 और 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी होने के साथ पेट्रोल-डीजल अब तक 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. जबकि 7 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं.
मुंबई में 120 रुपये के पार पेट्रोल भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
मुंबई के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पेट्रोल का भाव 120 रुपये प्रति लीटर के पार है. बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होता है.