Paris Olympics 2024 में दिखा कमाल, पैरालिसिस के बावजूद मशाल लेकर सड़क पर चले ये एथलीट
AajTak
Paris Olympics 2024 के दौरान एक दिल छूने वाला मूमेंट सामने आया है. यहां फ्रांस के दिव्यांग टेनिस स्टार केविन पिएट भी इस मशाल को लेकर चलते हुए नजर आए. केविन पिएट 10 साल पहले एक हादसे एक हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उनका शरीर पैरालिलिस का सामना करना रहा था. ऐसे में खुद खड़े होकर नहीं चल सकते थे. ऐसे में उन्होंने ये कारनामा दिखाकर सभी का दिल छू लिया, उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई 2024 से हो चुकी है, जो 11 अगस्त तक चलेगा. इस इवेंट की शुरुआत से पहले कई एथलीट ओलंपिक मशाल को लेकर दौड़े, इस दौरान एक दिल छूने वाला पल भी सामने आया है, जब फ्रांस के दिव्यांग टेनिस स्टार केविन पिएट भी इस मशाल को लेकर दौड़ते हुए नजर आए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
केविन पिएट 10 साल पहले एक हादसे का शिकार हुए थे. इसके बाद उनको पैरालिसिस का सामना करना पड़ा था और वे अपने पैरों पर चल नहीं सकते थे. इसके बावजूद उन्होंने एक बुलंद हौसले की मिशाल पेश की.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केविन पिएट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वे एक खास तरह की तकनीक का इस्तेमाल करके सड़क पर बिना सहारे के चल पा रहे हैं. आइए इस टेक्नोलॉजी के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro क्या अब तक का बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन फोन? देखें Review
केविन पिएट ने ओलंपिक मशाल को लेकर चलने के लिए Robotic Exoskeleton का सहारा लिया. यह एक खास तकनीक है, जो इंसान को कंधों से लेकर नीचे एड़ी तक संभालती है. यह तकनीक किसी भी पैरालिसिस दिव्यांगजन को पैदल चलने की क्षमता प्रदान करती है. यह इंसान की बीमारी को तो खत्म नहीं कर सकता है, लेकिन यह उसे पैदल चलने की खूबी प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: Budget 2024 में तोहफा, सस्ते होंगे स्मार्टफोन्स और चार्जर, कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का त्योहार धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. पुराणों के अनुसार, इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से मिलने आते हैं, जो मकर राशि के स्वामी हैं. यह त्योहार पिता और पुत्र के बीच एक स्वस्थ रिश्ते का प्रतीक है. मकर संक्रांति भगवान विष्णु की असुरों पर विजय के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है. इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी.
BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है और मांगें पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र संगठनों के समर्थन से यह आंदोलन और भी व्यापक हो गया है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
एक कार्यक्रम में आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह बहस गलत दिशा में जा रही है. यह घंटों की गिनती नहीं होनी चाहिए, बल्कि काम के आउटपुट पर होनी चाहिए. चाहे 40 घंटे हो या 90 घंटे, सवाल यह है कि आप क्या आउटपुट दे रहे हैं? अगर आप घर पर परिवार या दोस्तों के साथ समय नहीं बिता रहे, पढ़ नहीं रहे या सोचने का समय नहीं है, तो सही फैसले कैसे लेंगे?
इन्वेस्टर और एंटरप्रेन्योर विनीत ने शादी में लड़की वालों की तरफ से लड़कों की हैसियत जांचने की प्रक्रिया पर अपनी राय रखी है. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि कई बार लड़की वालों की तरफ से लड़के से ऐसी उम्मीदें की जाती हैं, जो अव्यवहारिक होती हैं, जैसे हाई सैलरी, घर और कार. एक 28 साल का लड़का, जिसने बस अपना करियर शुरू किया है, वह भला यह सब कैसे करेगा? यह कोई सोचता ही नहीं.