Parents ने घर को बनाया कूड़ाघर, गंदगी के अंबार के बीच रहने को मजबूर थे बच्चे, ऐसे मिली आजादी
Zee News
ब्रिटेन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने छह बच्चों को उनके ही माता-पिता की कैद से आजाद करवाया है. पैरेंट्स ने बच्चों को गंदगी के बीच रखा हुआ था, पुलिस के समझाने पर भी जब उनमें कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
लंदन: ब्रिटिश पुलिस (British Police) ने पैरेंट्स की ‘कैद’ से कुछ बच्चों को आजाद कराया है. इन बच्चों को ऐसी जगह रहने को मजबूर किया जा रहा था, जहां शायद कोई अपने जानवरों को भी न रखे. बच्चे जिस घर में रहते थे, वहां गंदगी का अंबार था. बाथरूम से लेकर किचन तक हर जगह बस कूड़ा ही कूड़ा नजर आ रहा था. इतना ही नहीं पुलिस को घर से मरे हुए चूहे भी मिले, जिन्हें हटाने की जहमत भी बच्चों के पैरेंट्स ने नहीं उठाई थी. आरोपी माता-पिता को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है.
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में सरकारी स्तर पर गंभीर लापरवाही भी सामने आई है. पुलिस ने 2018 में इस संबंध में सोशल सर्विस (Social Service) को सूचित किया था, लेकिन उसकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसने यह भी जानने का प्रयास नहीं किया कि बच्चों की स्थिति कैसी है. हाल ही में जब पुलिस अधिकारी दोबारा आरोपियों के घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि इतने वक्त बाद भी कुछ नहीं बदला है. बच्चे गंदगी के अंबार के बीच रहने को मजबूर हैं.