![Pakistan Winter: सर्दी का ऐसा सितम! पाकिस्तान में 10 दिन में गई 36 बच्चों की जान...](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/11/2575534-pak.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Pakistan Winter: सर्दी का ऐसा सितम! पाकिस्तान में 10 दिन में गई 36 बच्चों की जान...
Zee News
Pakistan Cold Weather: पाकिस्तान में ठंड से बीते 10 दिनों में 36 बच्चों की मौत हो गई है. प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं. जबकि स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभा पर रोक लगा दी गई है.
नई दिल्ली: Pakistan Cold Weather: पाकिस्तान में ठंड कहर बरपा रही है. बीते एक सप्ताह में पाक के पंजाब प्रांत में 36 बच्चों की मौत हो गई. ऐसी भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभा पर रोक लगा दी गई है. प्रार्थना सभा पर आगामी 31 जनवरी तक रोक है. जबकि प्राइमरी क्लासेज के बच्चों की 19 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई हैं. माता-पिटा पाने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं. कई स्कूलों में बच्चों की संख्या न के बराबर हो गई है. ऐसी सर्दी में एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.
More Related News