Pakistan crisis: बर्बाद होने की कगार पर पाकिस्तानी सिनेमा, बिजली बिल चुकाना हुआ मुश्किल
AajTak
पाकिस्तान में सिनेमा क्राइसिस में आ गया है और इसका कारण है कि जनता फिल्में देखने नहीं पहुंच रही. हॉलीवुड फिल्मों के बहाने फिल्म बिजनेस थोड़ा बहुत चल तो रहा है, लेकिन इतना नहीं कि थिएटर्स के खर्चे पूरे निकल जाएं. नौबत ये आ चुकी है कि कई थिएटर्स के बिजली बिल भी पेंडिंग हैं. रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में सिनेमा खत्म होने की कगार पर है.
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक्टर्स भले अब बॉलीवुड फिल्मों में न दिखते हों, लेकिन भारत में उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. चाहे माहिरा खान (Mahira Khan) हों या फवाद खान (Fawad Khan), इंडियन फैन्स में पाकिस्तानी कंटेंट और कलाकारों दोनों की काफी खपत है. वहां के ड्रामा शोज को तो इंडियन ऑडियंस कहीं से भी खोजकर देखने के जुगाड़ भिड़ाती रहती है.
अब पाकिस्तान के 'अंदरूने मुल्क' से आ रही रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वहां सिनेमा एक तगड़े क्राइसिस में आ गया है. जनता थिएटर्स में फिल्में देखने नहीं जा रही. सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल ही नहीं, मल्टीप्लेक्स भी ऐसी कंगाली का सामना कर रहे हैं कि किराया और बिजली बिल जुटाना मुश्किल हो गया है. बात इतनी बिगड़ चुकी है कि जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहा तो शायद कुछ समय बाद वहां सिनेमा ही निपटा हुआ मिले.
Shahid Kapoor-मीरा की हैप्पी फैमिली फोटो, लिखा- जा जी ले अपनी जिंदगी
सिर्फ वीकेंड में फिल्में दिखा रहे थिएटर
डॉन की एक रिपोर्ट बताती है कि कराची में एक पॉपुलर थिएटर, कापरी सिनेमा ने फिल्में दिखाने का एक नया सिस्टम बना दिया है. सिस्टम ये है कि इस सिंगल स्क्रीन थिएटर में अब वीकेंड के वीकेंड ही फिल्में चलेंगी. इसके पीछे सीधी वजह ये है कि पाकिस्तानी जनता थिएटर्स की तरफ रुख ही नहीं कर रही. वीकेंड में थिएटर्स के अंदर लोग फिर भी नजर आते हैं, मगर हफ्ते के कामकाजी दिनों में तो सन्नाटा पसरा रहता है.
रिपोर्ट में बताया गया कि कोविड-19 में बंद होने के बाद जब पाकिस्तान की सरकार ने दोबारा थिएटर खोलने की छूट दी तो थिएटर मालिक ही शटर नहीं उठाना चाहते थे. पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों के शोज बंद होने के बाद से ही फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर, प्रोड्यूसर और थिएटर मालिकों के बीच एक शीत-युद्ध चल रहा था. कोविड-19 के कारण बार-बार सिनेमा हॉल्स बंद होने से मामला और बिगड़ गया. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि बिजनेस बिलकुल ही ठप्प हो चुका हो.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.