![Objectionable Act: Flight में Couple करने लगा ऐसी हरकतें, शर्म से झुक गए लोगों के सिर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/16/923559-intimate.jpg)
Objectionable Act: Flight में Couple करने लगा ऐसी हरकतें, शर्म से झुक गए लोगों के सिर
Zee News
उड़ते विमान में अचानक से कुछ ऐसा होने लगा कि यात्रियों के सिर शर्म से झुक गए. एक कपल सब कुछ भूलकर एक-दूसरे में खो गया. दोनों ने किस से शुरुआत की फिर आगे बढ़ते चले गए. विमान में मौजूद एक अन्य यात्री ने कपल की अश्लील हरकतों को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
डबलिन: विमान में सफर के दौरान कई बार लोग अपनी अजीब हरकतों से दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं. आयरलैंड (Ireland) से उड़ान भरने वाले एक विमान में भी कुछ ऐसा ही हुआ. फ्लाइट (Flight) में मौजूद एक कपल अचानक अश्लील हरकतें करने लगा और बाकी यात्री शर्म से अपना सिर झुकाए रहे. काफी देर तक महिला और उसका पुरुष साथी अपने में व्यस्त रहे. इस दौरान एक शख्स ने उनकी हरकतों को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरिश एयरलाइन्स Ryanair की फ्लाइट में सवार यात्री उस वक्त चौंक गए जब एक कपल (Couple) सब कुछ भूलकर एक-दूसरे में खो गया. पहले दोनों काफी देर तक किस (Kiss) करते रहे, फिर उनकी ये हरकतें आगे बढ़ती चली गईं. वीडियो में दिखाया गया है कि महिला पुरुष साथी के पैरों की तरफ झुकी हुई है और वो आंख बंद करके बैठा है.