NZ vs UGA Highlights, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने युगांडा को 40 रन पर निपटाया, फिर किया धांसू रनचेज... बने कई 'अनचाहे' रिकॉर्ड
AajTak
New Zealand vs Uganda Highlights, T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने शनिवार को त्रिनिदाद के तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर 32 में पहले गेंदबाजी करते हुए युगांडा को 18.4 ओवर में 40 रनों पर आउट किया, फिर टारगेट को पावरप्ले के अंदर ही चेज कर लिया.
New Zealand and Uganda Score, T20 World Cup 2024 Match Highlights: न्यूजीलैंड ने युगांडा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में मसलकर रख दिया. सुपर 8 की होड़ से बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड की टीम ने युगांडा को पहले 18.4 ओवर में 40 रन पर आउट कर दिया, फिर पावरप्ले के अंदर ही टारगेट को चेज कर लिया.
युगांडा का 40 रन का स्कोर उसका दूसरा सबसे कम स्कोर है, इससे पहले उसने इसी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 39 रन बनाए थे, जो नीदरलैंड्स के साथ टी20 वर्ल्ड कप का संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है. एक समय लग रहा था कि युगांडा की टीम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर के शर्मनाक रिकॉर्ड को बना देगी.
New Zealand get their first points on the board at #T20WorldCup 2024 with a big win over Uganda 👏 📝 #NZvUGA: https://t.co/846JhXuoOB pic.twitter.com/q4x6TXESDP
शनिवार (15 जून) को त्रिनिदाद के तारोबा में ब्रायन लारा स्टेडियम में इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियमस ने टॉस जीता और पहले पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
न्यूजीलैंड का यह फैसला सटीक ही रहा क्योंकि युगांडा की टीम के बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह एक के बाद एक आउट होते रहे. युगांडा की टीम से केनेथ वाइसवा (Kenneth Waiswa) हाइएस्ट स्कोरर रहे, जिन्होंने 18 गेंदों पर 11 रनों की पारी खेली. युगांडा की अीम 18.4 ओवर में 40 रनों पर ही सिमट गई.
न्यूजीलैंड की टीम की ओर से 'प्लेयर ऑफ द मैच' टिम साउदी ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र को 2-2 विकेट मिले. इसके अलावा लॉकी फर्ग्युसन को 1-1 सफलता मिली.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.