Nawazuddin Siddiqui को ऑफर हुईं 200 स्क्रिप्ट्स, क्यों सिर्फ 5 फिल्म करने को हुए राजी?
AajTak
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि वह एक ऐसे एक्टर नहीं जो फेम और पैसे के पीछे भागे. वह बस बेहतरीन काम करना चाहते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मुझे जो ऑफर्स मिले, ठीक नहीं लगे.
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का नाम जाने-माने एक्टर्स में शुमार है. फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने खुद के लिए एक अलग जगह बनाई है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास काम की कमी नहीं है, लेकिन अब वह केवल अच्छी स्टोरीलाइन वाली फिल्में ही करने की चाह रखते हैं. अपनी परफॉर्मेंस और एक्टिंग स्किल्स से खुद को साबित करने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास बीते तीन महीनों में करीब 200 स्क्रिप्ट्स आईं, लेकिन उन्होंने इनमें से केवल पांच ही स्क्रिप्ट्स ओके कीं.
200 में से चुनीं पांच स्क्रिप्ट्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि वह एक ऐसे एक्टर नहीं जो फेम और पैसे के पीछे भागें. वह बस बेहतरीन काम करना चाहते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मुझे जो ऑफर्स मिले, ठीक नहीं लगे. मैं नहीं उनके साथ एक्स्पेरिमेंट करना चाहता था. ऐसे में मैंने अपनी पसंद की स्क्रिप्ट्स चुनीं और उनके लिए हामी भरी. 200 में से केवल पांच स्क्रिप्ट्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चुनी, ऐसे में एक्टर ने कहा कि मेरे लिए कैरेक्टर के रोल में बह जाना जरूरी होता है, फिर चाहे फिल्म में कोई कॉन्टेंट न हो. सोचिए, अगर मेरा किरदार मुझे असहज महसूस कराता है तो मैं उसे कैसे चुन लूंगा. मैं उन्हीं किरदारों को चुनता हूं, जिनमें मैं कम्फर्टेबल महसूस करता हूं.
Nawazuddin Siddiqui ने मुंबई में बनवाया सपनों का महल, 'नवाब' को बनने में लगे 3 साल
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि रही बात स्क्रिप्ट्स चुनने की तो मैं केवल एक लाइन में किरदार के बारे में सुनता हूं और हां या न कह देता हूं. मैं अपने असिस्टेंट से कहता हूं कि वह मुझे फिल्म की स्टोरी मोटे तौर पर बता दे, या फिर अगर फिल्म मेकर्स को यह करना होता है तो मैं उसके लिए राजी हो जाती हूं. स्टोरी नैरेशन सुनकर मैं तय कर लेता हूं कि मुझे वह फिल्म करनी है या नहीं.
कभी चौकीदारी कर जिंदगी गुजारने वाले Nawazuddin Siddiqui, आज आलीशान बंगले के मालिक
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ कभी वेकेशन पर नहीं जाते. उनका मानना है कि उनका काम ही उनके लिए वेकेशन है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "कुछ लोगों को शौक होता है रिलैक्स करने के लिए ट्रैवल करने का. मैं सेट पर खुद को आरामदायक पाता हूं. मेरे लिए यह एक स्पिरिचुअल जर्नी है. मैं वह इंसान नहीं हूं, जिसे शांति के लिए पहाड़ों में जाना होता है. या कहीं और. मैं आराम नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं एन्जॉय कर रहा हूं काम को."
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.