Nandigram में हार के बाद भड़की ममता बनर्जी, कहा- रिकाउंटिंग का आदेश क्यों दे रहा चुनाव आयोग
Zee News
पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम में अपनी हार से नाराज हैं. उन्होंने रिकाउंटिंग का आदेश न देने पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में हिंसा के आरोपों पर पलटवार किया है. ममता ने कहा कि उन्हें एक SMS मिला है, जिसमें उन्हें एक रिटर्निंग अफसर कह रहा है कि अगर वह रिकाउंटिंग करवाता है तो उसकी जान भी जा सकती है. सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि आखिरकार चुनाव आयोग उनके स्पष्ट आरोपों के बावजूद रिकाउंटिंग का आदेश क्यों नहीं दे रहा है. ऐसा करके वह किसी लाभ पहुंचाना चाहता है. उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के चुनावी रिजल्ट पर वे कोर्ट जरूर जाएंगी. सीएम ने कहा कि जब तक उन्हें लिखित में नहीं मिलता है कि ईवीएम में कोई भी टैंपरिंग नहीं हुई है, तब तक वे उसकी जांच की मांग पर अड़ी रहेंगी.More Related News