Multibagger Stocks: डबल-ट्रिपल छोड़िए... 1 साल में 6 गुना हुआ पैसा, कमाल का है ये शेयर!
AajTak
एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी के शेयर ने एक साल में 497 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने केपीआई एनर्जी के स्टॉक (KPI Energy Stocks) में एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसके पास आज करीब 6 लाख रुपये हो जाते.
एनर्जी सेक्टर के एक स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. जहां एक साल में सेंसेक्स (Sensex) 25 फीसदी ही चढ़ा है. वहीं दूसरी ओर एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी के शेयर ने एक साल में 497 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने केपीआई एनर्जी के स्टॉक (KPI Energy Stocks) में एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसके पास आज करीब 6 लाख रुपये हो जाते.
KPI Energy Stocks ने पिछले 6 महीने में 206 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं एक महीने में यह 8 प्रतिशत चढ़ा है. शुक्रवार को इसके शेयर 1.76 प्रतिशत चढ़कर 1,767 रुपये पर बंद हुए. इसके 52 सप्ताह का सबसे उच्च स्तर 1,890 रुपये प्रति शेयर है. वहीं 52 सप्ताह का निचना स्तर 286.80 रुपये प्रति शेयर है. केपीआई ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 10651 करोड़ रुपये है.
अभी और चढ़ेगा ये स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक में शानदार रैली के बावजूद प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च एक्सपर्ट वैशाली पारेख का मानना है कि इस शेयर में अभी और तेजी बाकी है. केपीआई ग्रीन का मजबूत सपोर्ट लेवल 1465 रुपये है और यह 1900 रुपये के टारगेट के लिए पॉजिटिव दिख रहे हैं. तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च ओशो कृष्ण ने भी कहा कि इस स्टॉक में अभी तेजी आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि यह शेयर 1800 के ऊपर तक रैली दिखा सकता है.
ओवरबॉट या ओवरसोल्ड नहीं है ये शेयर केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 2024 में 85% की बढ़ोतरी हुई है. केपीआई ग्रीन एनर्जी का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 61.8 पर बना हुआ है, जो न तो ओवरबॉट है और ना ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. मल्टीबैगर स्टॉक ने 26 फरवरी, 2024 को 1,895.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई और 11 अप्रैल, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 286.64 रुपये को छुआ था.
पिछले तिमाही में इतना हुआ मुनाफा बता दें पिछले वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में, केपीआई ग्रीन एनर्जी ने बिक्री में 84.21% की बढ़ोतरी और नेट प्रॉफिट में 46.87% की उछाल आई है. पिछली तिमाही की तुलना में राजस्व 53.49% और मुनाफा 45.66% बढ़ा है. केपीआई ग्रीन एनर्जी एक सोलर एनर्जी उत्पादन कंपनी है, जो 'सोलरिज्म' ब्रांड नाम के तहत सर्विस प्रोवाइड करता है. यह कस्टमर्स को सोलर एनर्जी प्रोवाइड कराने पर फोकस है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)