Multibagger Stock: एक लाख निवेश बना एक करोड़, इस स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
AajTak
गैब्रियल इंडिया के शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. हालांकि, इस साल स्टॉक में गिरावट आई है. लेकिन लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने जोरदार रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये स्टॉक आने वाले दिनों में चढ़ेगा.
शॉक एब्जॉर्बर्स और फ्रंट फोर्क्स जैसे राइड कंट्रोल प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी गैब्रियल इंडिया के शेयरों (Gabriel India Share) ने अपने निवेशकों को जोरदार मुनाफा दिया है. लॉन्ग टर्म में ये शेयर मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हुआ है. हालांकि, इस साल गैब्रियल इंडिया के स्टॉक 22 फीसदी तक टूटे हैं. मार्केट के जानकारों का मानना है कि ये स्टॉक अपने मौजूदा लेवल से 17 फीसदी तक चढ़ सकता है. शुक्रवार को ये स्टॉक बीएसई पर 3.68 फीसदी की तेजी के साथ 147.90 रुपये पर बंद हुआ था. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2124.49 करोड़ रुपये है.
लॉन्ग टर्म में दिया जोरदार रिटर्न
गैब्रियल इंडिया के शेयर दो नवंबर 2001 को 1.35 रुपये के भाव पर थे. अब ये स्टॉक 147.90 रुपये पर पहुंच गया है. यानी की इस कंपनी के स्टॉक ने एक लाख रुपये के निवेश को 1.10 करोड़ रुपये की पूंजी में तब्दील किया है. लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले साल 12 मई 2022 को ये स्टॉक 102.45 रुपये के भाव पर था. जो इस स्टॉक के लिए एक साल का लो लेवल है. वहीं इसका 52 वीक का हाई 200.90 रुपये है. 29 नवंबर 2022 को इस स्टॉक ने अपने 52 वीक के हाई लेवल को हिट किया था.
इतनी आई है गिरावट
200.90 रुपये के स्तर के बाद इस शेयर की रफ्तार थम गई. अपने हाई लेवल से ये अब तक 26 फीसदी टूट चुका है. हालांकि, मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गैब्रियल इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 1.69 फीसदी टूट चुका है. वहीं, महीनेभर में इसमें 9.34 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले छह महीने में ये शेयर 9.84 फीसदी गिरा है.
कंपनी का प्रदर्शन