MS Dhoni Retirement from IPL: क्या धोनी ने खेल लिया आखिरी IPL मैच? 'गार्ड ऑफ ऑनर' के बाद संन्यास की अटकलें तेज
AajTak
आईपीएल के 17वें सीजन में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से हराया. यह मुकाबला चेन्नई के घरेलू चेपॉक स्टेडियम हुआ. मैच के पहले और बाद में कुछ ऐसा हुआ, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स को थोड़ा निराश किया है. धोनी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद फैन्स के बीच धोनी के संन्यास की अटकलें भी तेज हो गई हैं.
MS Dhoni Retirement from IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में रविवार (12 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच धांसू मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. यह मुकाबला चेन्नई के घरेलू चेपॉक स्टेडियम हुआ. मैच के पहले और बाद में कुछ ऐसा हुआ, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स को थोड़ा निराश किया है.
इस सीजन में चेन्नई का अपने घर में ये आखिरी लीग मैच रहा. अब चेन्नई टीम को इस IPL सीजन के ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेलना है. यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
सबसे पहले फ्रेंचाइजी ने पोस्ट के जरिए माहौल बनाया
मगर चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में दो ऐसी बातें हुईं, जिसने 42 साल के धोनी के संन्यास की अटकलें तेज कर दीं. पहला तो ये है कि मैच में टॉस से ठीक पहले CSK फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक खास अपील की, इसी के बाद सबसे पहले धोनी के संन्यास की अटकलें शुरु हुईं.
फ्रेंचाइजी ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि मैच खत्म होने के बाद दर्शक स्टेडियम में ही रहें, क्योंकि मैच के बाद कुछ खास होने वाला है. फैन्स को सरप्राइज मिल सकता है. इस पोस्ट के बाद फैन्स अंदाजा लगाने लगे कि मैच के बाद धोनी को लेकर कुछ होने वाला है. कुछ फैन्स ने कहा कि मैच के बाद रुलाने वाले हैं.
धोनी ने मैदान पर 'लैप ऑफ ऑनर' भी किया
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.